सफल समाचार
विश्वजीत राय
देश में बायो डीजल सेक्टर बहुत तेजी से छलांग लगा रहा है, प्रधानमंत्री मोदी के विजन मेक इन इंडिया के तहत देश में बायो डीजल प्रमुखता से अपने कदम जमा रहा है। आने वाले समय में देश के आर्थिक व्यवस्था को सुदृढ़ करने में बायो डीजल कंपनिया महत्वपूर्ण योगदान निभायेगी।
इसी क्रम में बायो डीजल निर्माता कम्पनी सफल बायो ऑयल ने कुशीनगर जनपद के तुर्कपट्टी के सूर्यमंदिर के प्रांगण में क्षेत्रीय किसानों , समाजसेवी और व्यापारियों के बीच सफल बायो डीजल का परीक्षण, आए हुए वाहन स्कॉर्पियो, बोलेरो, ट्रैक्टर और मंदिर प्रांगण के जेनसेट जैसे करीब 100 से ऊपर संसाधनों में किया।
डीजल परीक्षण कम्पनी के सीईओ अनुप राय, डायरेक्टर नितिन राय सेल्स ऑफिसर प्रवीण शाही, राजीव श्रीवास्तव के देख रेख में हुआ।
परीक्षण के दौरान लोगों ने उत्सुकता दिखाते हुए कम्पनी एवम डीजल के बारे में जानकारी ली जिसको बताते हुए कम्पनी के अधिकारी गण ने बताया कि सफल बायो डीजल के उपयोग से आर्थिक बचत के साथ साथ संसाधनों के कार्य क्षमता में भी वृद्धि होगी वही संसाधन के उपयोग से पहले की अपेक्षा प्रदुषण भी कम होगा। सफल बायो डीजल के उपयोग से संसाधन की सर्विस कॉस्ट भी कम लगेगी।
परीक्षण के दौरान स्थानीय मीडिया बंधुओं के साथ ही नारायणी शाही , समाजसेवी हेमन्त पाण्डेय, पकहा के उन्नत किसान रमन शाही , सुरेन्द्र राय फाजिलनगर से रामसागर, व्यवसाई विश्वजीत राय, सुनील गुप्ता, वकील रोहित श्रीवास्तव, संजीव सिंह, राकेश कुमार, दिलीप राय, केदार शाही इत्यादि सैकड़ों लोग उपस्थित थे।