सफल समाचार
मयंक तिवारी
रुद्रपुर के ट्रांजिट कैंप थाना प्रभारी के खिलाफ एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने जांच का आदेश एसपी सिटी को दिए हैं। हाल ही में एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें थाना प्रभारी थाने के मुंशी के साथ गालीगलौज व अभद्र व्यवहार करते नजर आ रहे हैं।
पुलिस महकमे का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में ट्रांजिट कैंप थाना प्रभारी अपने मुंशी को फटकार लगाते नजर आ रहे हैं। वीडियो में गालीगलौज भी सुनाई दे रही है। एसपी सिटी मनोज कत्याल का कहना है कि वीडियो काफी पुराना है। मुंशी ने कोर्ट के मामले में लापरवाही की थी और थाना प्रभारी उसे इसी मामले की फटकार लगा रहे हैं। इस दौरान उनके मुंह से अभद्र शब्द भी सुनाई दिए हैं। एसपी सिटी ने बताया कि मामले की जांच सीओ ऑपरेशन अनुषा बडोला कर रही हैं।