कुशीनगर जिलाधिकारी रमेश रंजन द्वारा आज तहसील पडरौना स्थित कम्पोजिट विद्यालय सेमरा हरदो का किया गया निरीक्षण

उत्तर प्रदेश कुशीनगर

सफल समाचार
विश्वजीत राय

जिलाधिकारी रमेश रंजन द्वारा आज तहसील पडरौना अवस्थित कम्पोजिट विद्यालय सेमरा हरदो, परिसर स्थित आंगनवाड़ी केंद्र तथा निर्माणाधीन पंचायत भवन का निरीक्षण किया गया।

निरीक्षण दौरान जिलाधिकारी कक्षा 04, कक्षा 06 और कक्षा 08 गए। वहाँ उपस्थित विद्यार्थियों से हिंदी और अंग्रेजी की पुस्तकें पढ़वाई और गणित के समीकरण और सवाल भी हल करवाये। उपस्थित छात्र-छात्राओं से जिलाधिकारी ने पूछा कि विद्यालय नियमित आते हो कि नहीं, किस खेल में रुचि है, किताबों और ड्रेस की उपलब्धता के बारे में भी जाना।

जिलाधिकारी ने स्मार्ट क्लास का भी निरीक्षण किया। कुछ बच्चों के ड्रेस में नहीं होने का कारण पूछा तथा उन्हें ड्रेस की उपलब्धता हेतु बेसिक शिक्षा अधिकारी कमलेन्द्र कुशवाहा को निर्देशित किया।कक्षा 04 के निरीक्षण दौरान फर्नीचर नहीं होने पर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि मोहन प्रसाद खरवार को फर्नीचर हेतु निर्देशित किया।

प्रधानाध्यापक निसार अहमद द्वारा विद्यालय के कुल छात्र/ छात्राओं की संख्या 484 बताई गई तथा कुल शिक्षकों की संख्या 08 बताई गई।

इस क्रम में जिलाधिकारी द्वारा विद्यालय परिसर स्थित आंगनवाड़ी केंद्र का भी निरीक्षण किया गया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *