विश्वजीत राय
सफल समाचार
कसया। थाना क्षेत्र के भैंसहा निवासी एक व्यक्ति ने एसपी को शिकायती पत्र सौंपा है। उन्होंने एक जिला पंचायत सदस्य पर नौकरी दिलाने के नाम पर 17 लाख रुपये लेने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है।
गिरिजेश राय नाम के इस व्यक्ति ने अपने शिकायती पत्र में बताया है कि वह और उनके मित्र पंकज राय और नितेश गुप्ता बेरोजगार हैं। उन सभी को लोक निर्माण विभाग में नौकरी दिलाने के नाम पर कसया थाना क्षेत्र के एक जिला पंचायत सदस्य ने 17 लाख रुपये लिया है। उन्होंने लोक निर्माण विभाग में उनके नजदीकी अधिकारी का जुगाड़ बताकर नौकरी लगाने का झांसा दिया था। आरोपी ने पहले संविदा पर नियुक्त होने और उसके बाद नौकरी स्थायी कराने का दावा किया था। उनकी बात पर विश्वास कर तीनों साथियों ने उन्हें 17 लाख रुपये नकद व मूल मार्कशीट दे दिया, लेकिन पांच वर्ष बाद भी उन्हें नौकरी नहीं मिली। इसके बाद उनसे रुपये की मांग की तो वे लिए गए रुपये वापस नहीं कर रहे हैं। गिरिजेश राय ने कहा कि आरोपी जिला पंचायत सदस्य को दिए रुपये की बकायदा वीडियो व ऑडियो भी है। पीडि़त ने मुकदमा दर्ज कर रुपये वापस दिलाने की मांग की है।