सफल समाचार
राजेश राय
गोरखपुर विकास प्राधिकरण (जीडीए) ने अपने विस्तारित क्षेत्र में अवैध कॉलोनियों को चिह्नित कर उनपर शिंकजा कसने की कार्रवाई तेज कर दी है। इसके लिए ड्रोन की मदद ली जा रही है। ड्रोन से संबंधित कॉलोनियों की फोटो के साथ ही वीडियो क्लिप भी तैयार कराया जा रहा है ताकि संबंधित कॉलोनी का दायरा स्पष्ट हो सके। अब तक 26 अवैध कॉलोनियां चिह्नित की जा चुकी हैं।
जीडीए के बढ़े हुए पूरे दायरे में सर्वे के बाद अवैध कॉलोनियों के खिलाफ कार्रवाई शुरू की जाएगी। साथ ही अवैध कॉलोनियों की सूची प्राधिकरण अपनी वेबसाइट पर भी अपलोड करेगा ताकि लोग यहां प्लॉट आदि खरीद कर फंसने से बच जाएं।
दो साल पहले जीडीए ने अपनी सीमा का विस्तार किया था जिसके बाद प्राधिकरण के दायरे में अब 319 राजस्व गांव आ गए हैं। उधर, मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद जीडीए अब चौरीचौरा, खजनी, कैंपियरगंज और बांसगांव तक अपनी सीमा बढ़ाने की तैयारी कर रहा है। नई महायोजना 2031 में प्राधिकरण के विस्तारित क्षेत्र को भी शामिल किया गया है।
यही वजह है कि महायोजना के प्रारूप की तैयारी शुरू होते ही जीडीए ने विस्तारित क्षेत्र में प्लाटिंग कर रहे करीब 150 लोगों को नोटिस दिया था। निर्देश दिए गए थे कि महायोजना तैयार होने तक वहां निर्माण कार्य न किया जाए। अब चूंकि महायोजना लागू होने की प्रक्रिया अंतिम चरण में है लिहाजा, जीडीए ने बिना ले-आउट स्वीकृत कराए कॉलोनियां बसा रहे लोगों पर सख्ती शुरू कर दी है।
विस्तारित क्षेत्र में बिना ले-आउट स्वीकृत कराए प्लाटिंग कर जितनी भी कॉलोनियां विकसित हो रही हैं, उनका सर्वे कराया जा रहा है। इन्हें अवैध घोषित किया जाएगा। सर्वे का काम पूरा होते ही यहां प्राधिकरण का बुलडोजर चलेगा।
ये हैं 26 अवैध कॉलोनियां
न्यू बंधन सिटी- मोतीराम अड्डा, दिलीप यादव- रामनगर करजहां , गुलमोहर सिटी- बनसारी टोला, प्लेटिनम पैराडाइज- मोतीराम अड्डा, समृद्धि नगर- मोतीराम अड्डा, एजीएल पैराडाइज- देवीपुर, द रॉयल ग्रीन सिटी- करमहां, सुरेश सिंह आदि- रामपुर करजहां, आयुष रेजीडेंसी- करजहां, सुंदर विहार- रामलखना, वीरू सिंह- बनशक्ति, कृष्णापुरम कॉलोनी- जंगल चौरी, वसुंधरा सिटी- ताल नंदौर बेलीपार, सिंगापुर सिटी- ताल नंदौर बेलीपार, बालाजी ग्रिपेज- ताल नंदौर बेलीपार, बीएस बंधन पैराडाइज- माड़ापार, महेंद्र प्रताप यादव- बहरामपुर, कमलेश यादव- माड़ापार, अभिनव मिश्रा- माड़ापार, आरव सिटी-बहरामपुर, अंबे सिटी- जंगल धूषण, रामचंदर नगर- माड़ापार, अहमद सुहैल, सारिक हसन, विजय प्रताप- जंगल सुहासअली, श्रीरामपुरम- रुदलापुरम, नारायण बिल्डर्स(बुढ़ई माई नगर) – रुदलापुरम, ग्रीन गार्डन नगर- रुदलापुरम
जीडीए उपाध्यक्ष महेंद्र सिंह तंवर ने कहा कि जीडीए के विस्तारित क्षेत्र में बिना ले-आउट स्वीकृत कराए प्लॉटिंग कर अवैध कॉलोनियां बसाई जा रही हैं, उन्हें चिह्नित किया जा रहा है। सर्वे का काम पूरा होते ही ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की जाएगी। अवैध कॉलोनियों की सूची प्राधिकरण की वेबसाइट पर भी अपलोड की जाएगी।