गोद लेकर आँगनबाड़ी केंद्रों को भूल गए अधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी की बैठक मे खुली पोल

उत्तर प्रदेश देवरिया

सफल समाचार
शेर मोहम्मद

मुख्य विकास अधिकारी ने शुक्रवार को जिला पोषण समिति की विकास भवन के सभागार में बैठक ली। इसमें आंगनबाड़ी केंद्रों को गोद लेकर एक बार भी केंद्र पर न जाने अफसरों की पोल खुल गई।

पोषण ट्रैकर पर लाभार्थियों के आधार वेरिफिकेशन, 0-5 वर्ष के बच्चों के वजन, गृह भ्रमण, सामुदायिक गतिविधियों व पुष्टाहार वितरण की फीडिंग किये जाने की समीक्षा की गयी। फीडिंग में सबसे खराब प्रदर्शन करने वाले बाल विकास परियोजना अधिकारी भागलपुर, भलुअनी, लार, सलेमपुर, बैतालपुर को कारण बताओ नोटिस जारी कर जवाब तलब किया गया है।

समीक्षा के दौरान पाया गया कि माह अगस्त से जनपद में केवल सात परियोजनाओं भागलपुर, शहर, गौरी बाजार, लार, पथरदेवा, सलेमपुर तथा तरकुलवा में पोषाहार की आपूर्ति पुरानी व्यवस्था के अनुसार नैफेड करेगी।

10 परियोजनाओं में बरहज, बैतालपुर, भटनी, भलुअनी, रुद्रपुर, रामपुर कारखाना, देसही, सदर, बनकटा तथा भाटपाररानी में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से उत्पादित पोषाहार रेसिपी की आपूर्ति सीधे आंगनबाड़ी केंद्रों पर की जाएगी। आपूर्ति में विलंब पर उपायुक्त ग्रामीण आजीविका मिशन को पत्र भेजा गया।

आदर्श आंगनबाड़ी केंद्र के बारे में सीडीओ को बताया गया कि 171 आंगनबाड़ी केंद्र गोद लिए गए हैं। इसमें माह अक्तूबर में जिला खादी ग्रामोद्योग अधिकारी, मुख्य कार्यकारी अधिकारी मत्स्य, जिला युवा कल्याण अधिकारी, जिला खनन अधिकारी, जिला क्षय रोग नियंत्रण अधिकारी, जिला बचत अधिकारी, जिला कुष्ठ रोग नियंत्रण अधिकारी, जिला मलेरिया अधिकारी, जिला क्रीड़ा अधिकारी एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला होम्योपैथिक चिकित्सा अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला प्रोबेशन अधिकारी, जिला सेवायोजन अधिकारी, जिला उद्यान अधिकारी, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी, जिला आबकारी अधिकारी, परियोजना अधिकारी डूडा, श्रम प्रवर्तन अधिकारी, सहायक निबंधक सहकारिता, सहायक सूचना निदेशक, सहायक अभियंता लघु सिंचाई, उपायुक्त श्रम एवं रोजगार तथा उपायुक्त उद्योग केन्द्र, अधि. अभियंत्रण ग्रामीण, अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत ने गोद लिए आंगनबाड़ी केंद्रों का निरीक्षण नहीं किया है। इस पर सीडीओ ने प्रत्येक दशा में केंद्रों का भ्रमण कर आख्या देने के निर्देश दिए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *