सफल समाचार
शेर मोहम्मद
भटनी के चकउर फकीर गांव में निजी भूमि पर सामुदायिक शौचालय निर्माण कराने पर पूर्व प्रधान और सचिव पर पुलिस ने शनिवार को केस दर्ज किया। यह कार्रवाई जिला पंचायत राज अधिकारी की ओर से निर्देश मिलने पर एडीओ पंचायत की तहरीर पर की गई है। आरोपियों पर 2,70,000 सरकारी धन का दुरुपयोग करने का आरोप लगा है। कार्रवाई से ब्लॉक कार्यालय में कार्यरत सचिव व ग्राम प्रधानों में खलबली मची है।
विकास खंड भटनी क्षेत्र के ग्राम सभा चकउर फकीर में शासन के फरमान पर 2018-19 में दो लाख सत्तर हजार की लागत से सामुदायिक शौचालय का निर्माण कराया गया। आरोप है कि तत्कालीन ग्राम प्रधान अमरजीत प्रसाद और सचिव मनोहर लाल ने इसे गांव के एक शख्स की निजी जमीन में बनवा दिया। वर्तमान प्रधान काशी यादव ने पदभार ग्रहण करने के बाद इसकी शिकायत जिलाधिकारी से की तो उन्होंने जिला पंचायत राज अधिकारी को जांच कर दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई के निर्देश दिए।
जां- पड़ताल में शिकायत सही पाए जाने पर एडीओ पंचायत भटनी को जिम्मेदारों पर केस दर्ज कराने के निर्देश प्राप्त हुए। एडीओ पंचायत सुनील कुमार सिंह की तहरीर पर शनिवार को पुलिस ने पूर्व प्रधान अमरजीत प्रसाद और ग्राम विकास अधिकारी मनोहर लाल पर सरकारी धन के दुरुपयोग का केस दर्ज किया। एडीओ पंचायत भटनी सुनील कुमार सिंह ने बताया कि सामुदायिक शौचालय निजी भूमि में बनवाने पर पूर्व प्रधान और सचिव पर केस दर्ज किया गया है। वहीं, एसओ संतोष कुमार सिंह ने बताया केस दर्ज करने के बाद विवेचना की कार्रवाई की जा रही है।