सफल समाचार गणेश कुमार
डाला(सोनभद्र) रविवार सुबह स्थानीय रामलीला मैदान परिसर में बाल दिवस के उपलक्ष में डाला नवनिर्माण सेना के द्वारा चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें पूरे नगर के अधिकतर प्राइवेट व सरकारी स्कूलों के बच्चे शामिल हुए। इस दौरान कक्षा 1 से लेकर 12 तक के कुल 435 बच्चों ने प्रतियोगिता में भाग लिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता डाला नवनिर्माण सेना के अध्यक्ष अमृत कुमार पटेल उर्फ़ अंशु पटेल ने किया। इस दौरान कक्षा 1 से लेकर के 5 तक और कक्षा 5 से लेकर के कक्षा 12 तक के कुल 9 छात्र छात्राओं को प्रथम ,द्वितीय व तृतीय स्थान में प्रतियोगिता के अगले दिन बाल दिवस के अवसर पर इसी स्थान पे पुरस्कृत किया जाएगा।इस दौरान नवनिर्माण सेना के अध्यक्ष अंशु पटेल ने बताया कि नगर के सभी बच्चों में खेल और कला की प्रतिभा को संवारने व निखारने के लिए निरंतर नवनिर्माण सेना द्वारा सृजनात्मक आयोजन व प्रतियोगिताएं निरंतर कराई जाती रही हैं। क्योंकि एक सभ्य व विकासशील समाज के लिए प्रतिभावान और हुनरमंद पीढ़ी का होना अतिआवश्यक है। प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में चंदन चित्रकार व नगर के प्रबुद्ध शिक्षकगण बसंत सिंह,सर्वेश पटेल,अनीश पांडे,त्रिलोकी पांडे,विवेक सिन्हा व अब्दुल जी रहे। कार्यक्रम का संचालन नवनिर्माण सेना के महामंत्री प्रशांत पाल ने किया। इस दौरान नवनिर्माण सेना के संरक्षक व छात्र संघ के पूर्व महामंत्री अनिकेत श्रीवास्तव,महामंत्री अवनीश पांडे,गोविंद भारद्वाज,राकेश राय, करन,योगेश शुक्ला,राकेश पासवान,राकेश जयसवाल(बच्चा),इस्लाम खान,विक्की गुप्ता,अमित मिश्रा,विवेक सिन्हा,विजय गुप्ता,अक्षय खरवार,आशीष कश्यप,विकास जैन,शुभम विश्वकर्मा,गौतम भारद्वाज,अरविंद भारद्वाज,आदि मौजूद रहे।