सफल समाचार
शेर मोहम्मद
सलेमपुर कोतवाली थाना क्षेत्र के एक गांव में रविवार की सुबह छत के कुंडे से एक नव विवाहिता का शव लटका मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं, महिला की बहन ने पुलिस को तहरीर देकर प्रताड़ना कर हत्या का आरोप लगाया है।
कोतवाली थाना क्षेत्र के बरसीपार खटिक टोला गांव निवासी केशव गोंड़ की 22 वर्षीय पत्नी ज्योति गोंड़ का रविवार की सुबह छत के कुंडे से लटका शव मिला। इसकी जानकारी किसी ने कोतवाली पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
वर्ष 2018 में ज्योति की शादी हुई थी। ज्योति की दो साल की बच्ची दीपा है। उधर, ज्योति के मायके वालों को जानकारी हुई तो वे कोतवाली पहुंचे। जहां ज्योति की बहन संगीता देवी ने कोतवाली में तहरीर दी है। इसमें उसने आरोप लगाया है कि रविवार की सुबह दहेज के लिए मेरी बहन ज्योति को जान से मार दिया गया। कोतवाल जितेंद्र सिंह ने कहा कि अभी तहरीर मिली है। इसकी जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद तथ्य सामने आएंगे।