उपायुक्त उद्योग जिला उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमिता विकास केन्द्र द्वारा विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजनान्तर्गत वित्तीय वर्ष 2022-23 में प्रशिक्षण कार्यक्रम का होगा आयोजन

उत्तर प्रदेश सोनभद्र

सफल समाचार अजीत सिंह

सोनभद्र- प्र0 उपायुक्त उद्योग जिला उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमिता विकास केन्द्र सोनभद्र ने जानकारी देते हुए बताया कि विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजनान्तर्गत वित्तीय वर्ष 2022-23 में प्रशिक्षण कार्यक्रम प्राविधानित ट्रेड में बढ़ई, नाई, दर्जी एवं लोहार लाभार्थियों को 06 दिवसीय प्रशिक्षण कराया जाना है। उन्होंने बताया कि जनपद के बढ़ई, नाई, दर्जी एवं लोहार कारीगरों से अनुरोध है किया है कि योजना का लाभ लेने के लिए उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन निदेशालय उ0प्र0 सरकार के लाभार्थीपरक योजनाओं के के ई-सेवा पोर्टल diupmsme.upsdc.gov.in पर आनलाईन आवेदन 25 नवम्बर, 2022 तक किया जा सकता है।जिसकी हार्ड कापी 28 नवम्बर, 2022 तक कार्यालय उपायुक्त उद्योग, जिला उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमिता विकास केन्द्र लोढ़ी सोनभद्र में जमा करना सुनिश्चित करेंगंे। उक्त योजनान्तर्गत लाभ प्राप्त करने के लिए आवेदक की आयु न्यूनतम 18 वर्ष की होनी चाहिए, आवेदक को बढ़ई, नाई, दर्जी एवं लोहार व्यवसाय से जुड़ा होना अनिवार्य है। आवेदकों को प्रमाण के रूप में ग्राम प्रधान/अध्यक्ष नगर पंचायत अथवा नगर पालिका/नगर निगम द्वारा परम्परागत कारीगरी से जुड़े कार्य करने का प्रमाण-पत्र प्रस्तुत करना होगा, इस सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी के लिए किसी भी कार्यदिवस में अजित सिंह सहा0 प्र0 मो0 नं0-6306233232 एवं चन्द्र प्रकाश पटेल सहा0 प्र0 मो0 नं0-9648370157 पर सम्पर्क कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *