18 वर्ष की आयु पूरी करने वाले युवाओं का नाम मतदाता सूची में जोड़ने प्रदेश में 10 दिन चलेगा विशेष अभियान

उत्तर प्रदेश सोनभद्र

सफल समाचार अजीत सिंह

जिलाधिकारी श्री चन्द्र विजय सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार युवा मतदाताओं विशेषकर 18-19 आयु वर्ग के मतदाताओं के नाम निर्वाचक नामावली में शामिल किये जाने के बारे में भारत निर्वाचन आयोग द्वारा सम्बन्धित विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में पड़ने वाले मान्यता प्राप्त मान्यता प्राप्त शैक्षिक संस्थाओं के लिए एक Dedicated सहायक निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों की नियुक्ति किये जाने के निर्देश दिये गये हैं। उन्होंने बताया कि जिले के चारों विधान सभाओं के लिए Dedicated सहायक निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों की नियुक्ति की जाती है, उन्होंने बताया कि 400-घोरावल विधान सभा के लिए रमेश कुमार यादव खण्ड विकस अधिकारी घोरावल (9454465139), 401-राबर्ट्सगंज विधान सभा के लिए उमेश कुमार सिंह खण्ड विकस अधिकारी राबर्ट्सगंज (9454465136), 402-ओबरा (अ0ज0जा0) विधान सभा के लिए मनीष मिश्रा खण्ड विकस अधिकारी चोपन (9454465135) तथा 403-दुद्धी (अ0ज0जा0) विधान सभा के लिए सुनील कुमार सिंह खण्ड विकस अधिकारी दुद्धी (9454465140) को Dedicated सहायक निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों की नियुक्ति की गयी है। उन्होंने बताया कि सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी अपने विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में पड़ने वाले शैक्षणिक संस्थानों के इलेक्टोरल लिट्रेसी क्लब के साथ नियमित रूप से बैठक करेंगें और उन्हें पंजीकरण की प्रक्रिया और आवेदन दाखिल करने की समय सीमा के बारे में जागरूक करेंगें, शैक्षणिक संस्थाओं के इलेक्टोरल लिट्रेसी क्लब के साथ ऐसी बैठकों/पत्राचार के समय, भावी युवा मतदाताओं की संख्या का वास्तविक डोटा भी प्राप्त किया जाएगा। सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी द्वारा ऑनलाइन फार्म जमा करने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा,यदि इन्टरनेट की खराब स्थिति या किसी अन्य कारण से ऑनलाइन आवेदन जमा करना संभव नहीं हो पा रहा है, तो सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी द्वारा आवेदक से फार्म-6 प्राप्त करने का प्रयास किया जाएगा, भौतिक रूप से प्राप्त फार्म-6 और उनके निर्वाचन क्षेत्र से सम्बन्धित प्राप्त आवेदनों को डिजीटाइज्ड और प्रोसेस किया जाएगा। उन्होंने बताया कि सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी द्वारा शैक्षणिक संस्थानों से प्राप्त ऐसे सभी फार्मों का संस्थावार तिमाही डेटा संरक्षित किया जाएगा, जिससे पात्र मतदाताओं के सापेक्ष पंजीकरण के प्रतिशत का विश्लेषण करने और लक्ष्य प्राप्त करने की रणनीति बनाने में मदद प्राप्त होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *