सफल समाचार
मयंक तिवारी
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा०मंजुनाथ टि. सि. महोदय के आदेशानुसार, पुलिस उपाधीक्षक संचार श्री आर0डी0 मठपाल द्वारा जनपद के समस्त डायल 112 वाहनों (हाईवे पेट्रोल/ टैफिक पेट्रोल / पेट्रोल कार ) पर 15 दिवस (दिन/रात्रि) ड्यूटी हेतु नियुक्त कार्मिकों को डायल 112 के सम्बन्ध में पुलिस लाईन में महोदय द्वारा दिये गये आदेश-निर्देशों से अवगत कराया गया तथा कार्मिकों को निर्धारित ड्यूटी प्वाइंटो पर रहने व ड्यूटी बदली होते समय ड्यूटी समाप्ति / ड्यूटी प्रारम्भ करने वाले कार्मिक को पुलिस कंट्रोल रुम को, जरिये RT SET / TELEPHONE से अवगत कराने हेतु निर्देशित किया गया । डायल – 112 से प्राप्त सूचना पर अल्प समय में मौके पर पहुंच कर तत्काल निस्तारण करने हेतु बताया गया । एस0आई0 पी0टी0 एस0एस0 बिष्ट व म०कानि0 निर्मला थापा द्वारा उपस्थित सभी कर्मियों को डायल – 112 / MDT का प्रशिक्षण दिया गया एवं कर्मियों द्वारा MDT संचालन से सम्बन्धित पूछी गयी समस्याओं का समाधान किया गया।