सफल समाचार
मनमोहन राय
आलमबाग इलाके में रहने वाले महमूद खान ने खुद को रौनक चौरसिया बताकर हिंदू युवती का दो साल तक शोषण किया। इस दौरान अश्लील वीडियो बना लिया।
जानकारी पर पीड़िता ने विरोध किया तो वीडियो वायरल करने की धमकी देकर धर्म परिवर्तन करवा दिया। पिटाई के बाद बाल काटकर भगा दिया। केस दर्ज कर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
प्रभारी निरीक्षक आलमबाग शिवशंकर महादेवन के अनुसार, बहराइच के रिसिया गुदनी बसाई का महमूद खान मानकनर में रहकर कई सालों से प्राइवेट नौकरी कर रहा था।
पीड़िता ने बताया कि महमूद खान ने खुद का परिचय रौनक चौरिसया के रूप में दिया था। प्रेम जाल में फंसाकर उसका शोषण किया और अश्लील वीडियो बना लिया।
फिर वीडियो वायरल करने की धमकी देकर दो साल तक शोषण किया। इसके बाद जबरन धर्म परिवर्तित कराया और निकाह किया। इसके बाद प्रताड़ित करने लगा। बीते दिनों बाल काट दिए और मारपीट कर भगा दिया।