एसी बसों की तर्ज पर अब यात्री परिवहन निगम की साधारण बसों में भी ऑनलाइन सीट होगी बुक

उत्तर प्रदेश लखनऊ

सफल समाचार
मनमोहन राय

एसी बसों की तर्ज पर अब यात्री परिवहन निगम की साधारण बसों में भी ऑनलाइन सीट बुक कर सकेंगे। 1500 बसों में यह सेवा शुरू कर दी गई है। अगले पांच दिन में ऐसी 3500 बसों में यह व्यवस्था लागू कराने का लक्ष्य है।

सीएम योगी आदित्यनाथ ने निर्देश दिए हैं कि परिवहन निगम की बसों को आधुनिक बनाया जाए। यात्रियों को ज्यादा से ज्यादा सुविधाएं दी जाएं। इसी कड़ी में साधारण बसों में सीटों की बुकिंग ऑनलाईन शुरू कर दी गई है। रोडवेज के पास कुल 8900 साधारण बसें हैं। इनमें से 3500 में ऑनलाईन बुकिंग शुरू करने का लक्ष्य था। इसके सापेक्ष 1500 बसों में यह सिस्टम शुरू कर दिया गया है। इससे सामान्य यात्री भी घर बैठे सीट बुक करा सकेगा।

वहीं, उप्र परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक संजय कुमार ने बताया कि सभी क्षेत्रीय अधिकारियों को प्र्रत्येक क्षेत्र में कम से कम 40 प्रतिशत साधारण बसों में आनलाईन बुकिंग शुरू करने के निर्देश दिए गए हैं। यदि किसी क्षेत्र में इससे ज्यादा बसों में यह व्यवस्था करना चाहें तो अधिकारी कर सकते हैं। क्षेत्रीय प्रबंधकों को गंभीरता से इस पर काम करने को कहा गया है। यात्री www.onlineupsrtc.co.in पर इन बसों में घर बैठे अपनी सीट बुक कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *