कमलेश सिंह हत्याकांड के आरोपी ने न्यायालय में किया आत्मसमर्पण

उत्तर प्रदेश कुशीनगर

विश्वजीत राय
सफल समाचार

पडरौना। हाटा कोतवाली क्षेत्र के खागी मुंडेरा निवासी जिला पंचायत सदस्य के बेटे कमलेश सिंह हत्याकांड में वांछित एक आरोपी ने बृहस्पतिवार को न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया। हत्याकांड के आरोपी मुन्ना उर्फ जितेंद्र पासवान पुत्र सुकदेव पासवान ने मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के न्यायालय में आत्मसमर्पण किया। पांच आरोपी पहले ही जेल जा चुके हैं।
हाटा कोतवाली क्षेत्र के खागी मुंडेरा गांव में बीते पांच अगस्त की रात जिला पंचायत सदस्य जामवंती देवी के बेटे इंजीनियर कमलेश सिंह की आपसी रंजिश में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। उस मामले में मृतक के पिता की तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया था।

मुख्य आरोपी ग्राम प्रधान धर्मेंद्र पासवान सहित हरेंद्र पासवान, सुकदेव पासवान, इसरावती देवी पत्नी सुकदेव पासवान और भरत को पुलिस गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। इनमें आरोपी भरत पासवान की जमानत उच्च न्यायालय इलाहाबाद से स्वीकृत हो चुकी है।
कमलेश सिंह हत्याकांड के एक अन्य आरोपी मुन्ना उर्फ जितेंद्र पासवान पुत्र सुकदेव पासवान, जो खागी मुंडेरा गांव का ही निवासी है, उसने बृहस्पतिवार को मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रशांत कुमार के न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया। इसका नाम विवेचना के दौरान सामने आया। पुलिस ने उसके खिलाफ भी मुकदमा दर्ज कर लिया था। उसके खिलाफ 13 अक्तूबर को सीजेएम न्यायालय से गैर जमानती वारंट जारी किया गया था। न्यायालय ने उसे न्यायिक हिरासत में जिला कारागार देवरिया भेज दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *