सफल समाचार
शेर मोहम्मद
तरकुलवा थाना क्षेत्र के सिसवा मुड़िकटवां गांव के किनारे खनुवा नाले के समीप बृहस्पतिवार की सुबह एक सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक का शव पेड़ से लटका मिला। पुलिस ने शव को नीचे उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक के एक पुत्र के ससुराल वालों पर हत्या के आरोप लग रहे हैं।
तरकुलवा थाना क्षेत्र के ग्राम मठिया महावल निवासी नंद प्रसाद (67) 2018 में पूर्व माध्यमिक विद्यालय गोपालपुर के प्रधानाध्यापक के पद से सेवानिवृत्त हुए थे। सेवानिवृत्त होने के बाद वह कसया कचहरी के बगल में अपना निजी मकान बनाकर सपरिवार रहते थे। बुधवार की शाम को कसया से अपने गांव मठिया महावल आए थे।
बृहस्पतिवार की सुबह उनका शव सिसवा-मुड़िकटवां गांव के समीप खनुआ नाले के किनारे पेड़ से फंदे के सहारे लटका मिला। शौच के लिए निकले लोगों ने देखकर उनके बेटे को सूचना दी। बेटे प्रदीप ने मौके पर पहुंचकर परिजनों समेत पुलिस को सूचना दी।
परिजनों ने मृतक के पुत्र प्रवीण के ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगाया है। थाना प्रभारी दिनेश मिश्रा ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कह पाऊंगा। मामले की जांच की जा रही है।