ओबरा-आज दि0 18/11/2022 दिन शुक्रवार को ओबरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत ओबरा नगर के विभिन्न स्थानों पर ओबरा पुलिस द्वारा विभिन्न चौक-चौराहों पर चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान ओबरा थानाध्यक्ष मिथिलेश मिश्रा ने बताया कि ओबरा थाना क्षेत्र में सुरक्षा एवं शांति व्यवस्था के दृष्टिगत पुलिस बल द्वारा क्षेत्रों में सतर्क दृष्टि बनाए रखते हुए सांय कालीन पैदल गश्त किया गया। पैदल गश्त के दौरान सुभाष चौराहा, कॉमेंन्ट स्कूल, पुराना थाना मार्केट, चोपन रोड,सुदामा पाठक चौराहा, गजराज नगर व भीड़-भाड़ वाली जगहों आदि पर संदिग्ध व्यक्तियों/ वाहनो की गहनता से चेकिंग व पुछताछ की गई। पुलिस द्वारा वाहन चेकिंग अभियान भी चलाया गया इस दौरान 101 वाहनों का ईo चालान किया गया। साथ अन्य स्थानों पर भी चेकिंग की गई लोगों को सतर्क रहने का निर्देश दिया गया। साथ ही किसी प्रकार की घटना होने पर स्थानीय थाने पर सूचना देने की बात कही गई। इस दौरान थाना इंचार्ज अमित त्रिपाठी व पुलिस के अन्य जवान मौजूद रहे।
