सफल समाचार अजीत सिंह
रेणुकूट नगर पंचायत के वार्ड नंबर 9 धोबिया टंकी और वार्ड नंबर 5 जाना बस्ती को नगर पंचायत की तरफ से तौफा मिला है। इन दोनों वार्डों में बोरिंग को लेकर पूजा अर्चना कर उद्घाटन किया गया है। उद्घाटन होते ही बोरिंग का कार्य प्रारंभ हो गया। बोरिंग होने से वार्डों को स्वच्छ जल मिलना शुरू हो जाएगा।इस वार्ड में निचले एरिया की तरफ पानी की बहुत ही ज्यादा समस्या थी, जो कि बोरिंग के द्वारा खत्म हो जाएगा। बोरिंग के कार्य से वार्ड की माताएं बहने बड़े बुजुर्गों मैं आए दिन हो रहे पानी की समस्या अब नहीं रहेगी। जिससे सभी लोगों में काफी प्रसन्नता का माहौल है। सभी लोगों ने मिलकर रेणुकूट नगर पंचायत अध्यक्षा निशा बबलू सिंह को साधुवाद दिया।वही निशा बबलू सिंह ने कहा कि विकास का पहिया कभी मेरे होते हुए नहीं रुक सकता। जनता ने बड़े उम्मीदों से हमे नगर की सेवा के लिए चुना है उस उम्मीद को में जिम्मेदारी व ईमानदारी के साथ कार्य करने की पूरी कोशिश करती हूं। जनता के आशीर्वाद व सहयोग से कार्य भी पूरा हो जाता है। मै जनता की सदैव आभारी रहूंगी। जनता ने कहा कि, तमाम विकास कार्य ऐसे थे जिसे बहुत पहले ही पूरा हो जाना चाहिए था। लेकिन पूर्ववर्ती नगर अध्यक्षो ने कभी लगन से कार्य कराने की सोची ही नहीं। नगर अध्यक्षा निशा बबलू सिंह ने वर्षों से रुको विकास कार्यों को कराकर हमे तौफा दिया है।