बेटे ने पिता के मौत के मामले मे अपने माँ, बहन और छोटे भी की पत्नी समेत पाँच के खिलाफ कराया मुकदमा दर्ज

उत्तर प्रदेश देवरिया

सफल समाचार
शेर मोहम्मद

सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक की फंदे से लटक कर हुई मौत के मामले में तरकुलवा पुलिस ने मृतक के बेटे प्रदीप की तहरीर पर पत्नी, बेटी और भाई की पत्नी समेत पांच लोगों के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मुकदमा दर्ज कर लिया है।
तरकुलवा थाना क्षेत्र के मठिया महावल गांव निवासी सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक नंद प्रसाद (67) पुत्र कनही का शव तीन दिन पूर्व क्षेत्र के सिसवा मुड़िकटवा गांव के खनुवां नाले के समीप पेड़ से लटका हुआ मिला था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मृत्यु का कारण हैंगिंग आया था।

प्रदीप ने पुलिस को आत्महत्या करने के लिए पिता को उकसाने की तहरीर दी थी। इस पर पुलिस ने शनिवार की देर रात मृतक की पत्नी सरस्वती देवी, पुत्री गिरजा व छोटे भाई की पत्नी माधुरी और पटहेरवा थाना क्षेत्र के सुमही गांव निवासी छोटे भाई के ससुर हरिभजन सिंह तथा दुर्गेश के खिलाफ धारा 306 के तहत मुकदमा दर्ज किया है।

थाना प्रभारी दिनेश मिश्रा ने बताया कि तहरीर के आधार पर मां, बेटी, अनुज की पत्नी और ससुर समेत पांच लोगों के खिलाफ धारा 306 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपियों की गिरफ्तारी कर कार्रवाई की जाएगी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *