जिलाधिकारी ने राबर्ट्सगंज तहसील के राजस्व ग्राम पेटराही गांव के धान फसल का किया आकस्मिक निरीक्षण

उत्तर प्रदेश सोनभद्र

सफ़ल समाचार अजीत सिंह

जिलाधिकारी श्री चन्द्र विजय सिंह ने राबर्ट्सगंज तहसील के राजस्व ग्राम पेटराही गांव के धान फसल का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने क्राप कटिंग कराने के साथ ही किसानोें से वार्ता कर उनके रहन-सहन के बारे में जानकारी प्राप्त की, जिलाधिकारी ने पाया कि पेटराही गांव मेें धान/खरीफ की फसल के पैदावार में कुछ गिरावट भी है, फसल पानी की कमी से कुछ कमजोर होती है। जिलाधिकारी ने पेटराही के काश्तकार श्री फनी भूषण व श्याम सुन्दर के खेत में लगी धान की फसल का क्राप कटिंग करायी गयी। इस दौरान जिलाधिकारी ने मजदूरों को धान काटते देख स्वयं बाकी लेकर कृषक की भूमिका में आकर धान की फसल को काटा। इस दौरान सम्बन्धित लेखपाल, बीज कम्पनी के प्रतिनिधि व राजस्व के कार्मिकगण आदि ने मिलकर धान की पीटाई कर धान का वजन/तौलायी का कार्य किया गया और फसलों के उत्पादकता का आकलन करते हुए फसल उत्पादन का मानक निर्धारित किया गया। इस दौरान उन्होंने जानकारी देते हुए हुए बताया कि दोनों किसानों के रैण्डम नम्बर के आधार पर क्रांप कटिंग का प्रयोग किया गया, जिसका उद्देश्य ग्राम पंचायत की उपज एवं उत्पादकता जाॅची गई, जिसका उपज औसत पाया गया। धान फसल की क्राप कटिंग कर नाप-तौल के उपरान्त पाया गया कि 62 कुन्टल प्रति हेक्टेयर अनुमानित उपज पायी गयी। इस अवसर पर उप जिलाधिाकरी सदर श्री रमेश कुमार, लेखपाल श्री रत्नेश शुक्ला, बीज कम्पनी के प्रतिनिधि, सम्बन्धित किसानगण सहित अन्य सम्बन्धितगण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *