सफल समाचार
शेर मोहम्मद
सलेमपुर विधानसभा क्षेत्र के गांवों में सड़कें व नलकूप बनाए जाएंगे। ग्राम्य विकास विभाग एवं समग्र ग्राम विकास, ग्रामीण अभियंत्रण विभाग ने इसका प्रस्ताव शासन को भेजा है। इसकी जानकारी राज्यमंत्री विजय लक्ष्मी गौतम ने दी।
उन्होंने बताया कि सलेमपुर ब्लॉक के मधवापुर, मुसैला, भठवा पांडेय, सहला, लार ब्लॉक के कुंडौली, धंधवार, अजना, दोगारी मिश्र के दोगारी राजमल, रोपन छपरा, बलुआ गौरी, खेमादेई, भागलपुर ब्लॉक के कुंडावल हरि, ग्राम पंचायत धनौती लाला के टोला निपनिया में नलकूप लगाया जाएगा।
राज्यमंत्री ने बताया कि सलेमपुर ब्लॉक के परसिया तारा में स्व. दीनानाथ मिश्र के घर से दक्षिण तरफ सरकारी अस्पताल होते हुए राघव मिश्र के घर तक लगभग एक किमी, ग्राम पंचायत खखड़ी में रामकेवल चौहान के घर से सलेमपुर-मगहरा पिच मार्ग तक लगभग 800 मीटर सीसी रोड का निर्माण कार्य, ग्राम पंचायत चांदपलिया चौराहे से पंचायत भवन तक लगभग 300 मीटर सीसी रोड निर्माण कार्य, ग्राम पंचायत तिलौली सुदर्शन धोबी के घर से जयराम के घोठा तक लगभग 300 मीटर सीसी रोड निर्माण कार्य किया जाएगा।
वहीं, लार ब्लॉक क्षेत्र की ग्राम पंचायत कुंडौली में बृजेश सिंह के घर से मदरसा होते हुए मुख्य सड़क तक लगभग 300 मीटर सीसी निर्माण कार्य, ग्राम पंचायत बभनौली पांडेय (खरदहा) में जय नरायन भारती के घर से प्राथमिक विद्यालय तक लगभग 600 मीटर सीसी रोड निर्माण कार्य, ग्राम पंचायत तकिया धरहरा में जंगबहादुर के खेत के बगल से एमटीडी जूनियर हाईस्कूल होते हुए नेमा तकिया संपर्क खड़ंजा लगभग 450 मीटर सीसी रोड निर्माण कार्य, ग्राम पंचायत जमसड़ा में अजय कुशवाहा के घर से सुदामा कुशवाहा के घर तक लगभग 200 मीटर सीसी रोड निर्माण कार्य, ग्राम पंचायत धमौली कामावीर मार्ग से हरिजन बस्ती तक लगभग 200 मीटर सीसी रोड निर्माण कार्य किया जाएगा। जबकि भागलपुर ब्लॉक में ग्राम पंचायत बरठा सलेमपुर पिच मार्ग से कबीर पंथी मठ बरठा लाला विद्यालय तक लगभग 200 मीटर सीसी रोड निर्माण कार्य किया जाएगा।
इसके अलावा लार ब्लॉक क्षेत्र की ग्राम पंचायत खेमादेई, डुमरी, धरहरा, मेहरौनाघाट व सलेमपुर के औरंगाबाद व डोलछपरा में अंत्येष्टि स्थल बनाने का प्रस्ताव शासन को भेजा गया है। राज्यमंत्री के इस प्रस्ताव पर मंडल अध्यक्ष कन्हैया लाल जायसवाल, अवधेश यादव, वीरेंद्र कुशवाहा, अजय दुबे वत्स, अमरनाथ सिंह, अशोक तिवारी, नागेंद्र गुप्ता, दीपक श्रीवास्तव, अनूप मिश्रा आदि ने खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि इससे गांव का विकास होगा।