विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति का धरना लगातार जारी

उत्तर प्रदेश सोनभद्र

सफल समाचार अजीत सिंह

ओबरा -विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति ओबरा तापीय परियोजना, उत्तर प्रदेश ऊर्जा निगम के शीर्ष प्रबंधन के स्वेच्छाचारीता /दमनात्मकपूर्ण रवैया एवं कर्मचारी लंबित समस्याओं के निदान हेतु चलाए जा रहे संघर्ष समिति के आंदोलन के दृष्टिगत पूर्व निर्धारित कार्यक्रम अनुसार आज दिनांक 25 नवंबर 2022 को 5:00 बजे नियमानुसार निगम कार्य संपादित करते हुए झरिया नाला ऊर्जा भवन के सामने आम सभा आयोजित की गई।वक्ताओं ने बताया कि लगभग 3 सप्ताह से ज्यादा का समय व्यतीत होने के बावजूद उच्च प्रबंधन को ना तो कर्मचारी हित की चिंता है ना ही विभाग के हित की,माननीय मुख्यमंत्री जी का हस्तक्षेप बिजली आंदोलन में आवश्यक है। नियमों के तहत कार्य के लिए निर्धारित घंटे में ही कार्य किया जाना है निर्धारित अवधि के बाद कोई कार्य नहीं किया जाएगा इसी के क्रम में पाली में कार्यरत कार्मिक पाली में निर्धारित कार्य अवधि में ड्यूटी करेंगे सामान्य ड्यूटी में कार्यरत कार्मिक प्रत्येक कार्य दिवस में दिन में निर्धारित घंटे में ही कार्य करेंगे इससे अतिरिक्त घंटे में कार्य नहीं करेंगे सामान्य ड्यूटी में कार्यरत कार्मिक अवकाश के दिनों में कार्य से मुक्त रहेंगे विभागीय कार्यों के संपादन हेतु उपलब्ध संसाधनों के अनुसार ही कार्य किया जाएगा। उत्पादन गृहो लाइनों एवं उप केंद्रों का आरक्षण इत्यादि उपलब्ध सामग्री के अनुसार ही कराया जाएगा सामग्री प्रबंधन के अभाव में यदि विद्युत उत्पादन पारेषण अथवा वितरण कार्य संपादन में कोई कठिनाई आती है तो इसके लिए संबंधित उच्चाधिकारियों प्रबंधन से पत्राचार किया जाए जिससे व्यवस्था दोष के कारण कारपोरेशन के निर्धारित लक्ष्यों की प्राप्ति ना होने पर उसकी संपूर्ण जिम्मेदारी ऊर्जा प्रबंधन की होगी।अभय प्रताप सिंह अंकित प्रकाश शशिकांत श्रीवास्तव शाहिद अख्तर प्रहलाद शर्मा, योगेंद्र कुमार उमेश कुमार विजय कुमार राजमणि शशिकांत पांडे श्रीकांत गुप्ता,उमेश कुमार, शाहिद अख्तर, पशुपतिनाथ,नित्यानंद सिंह,आशीष कुमार,विजय सिंह, लालचंद, दिनेश सिंह,दिनेश चौरसिया इत्यादि कर्मचारी सदस्य पदाधिकारियों ने उच्च प्रबंधन के दमनात्मकवक्त पूर्ण रवैया पर अपना रोष व्यक्त किया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *