सफल समाचार
आकाश राय
माघ मेला सकुशल संपन्न कराने के लिए सोमवार को जिला प्रशासन के आला अधिकारियों ने संगम तट पर पूजन अर्चन कर इसके सकुशल होने की कामना की।
संगम की रेती पर एक माह तक चलने वाले मेले को सकुशल संपन्न होने के लिए विधिवत वैदिक मंत्रोच्चार के बीच पूजन किया गया। इस मौके पर लेटे हनुमान जी मंदिर के महंत बलबीर गिरी, मंडलायुक्त विजय विश्वास पंत सहित तमाम अधिकारी मौजूद रहे। हर हर महादेव हर हर गंगे के उद्घोष के बीच गंगा का पूजन अर्चन किया गया।
इसके साथ ही मेले की तैयारी जोर-शोर से शुरू हो गई है। पीपा पुल बनाने का काम चल रहा है। चार्ज प्लेट्स बिछाई जा रही हैं। विद्युत विभाग ने भी अपना काम शुरू कर दिया है। प्रकाश की व्यवस्था के लिए प्रत्येक सेक्टर में पोल लगा दिए गए हैं।