अब यात्रियों के लिए उनका चेहरा ही होगा बोर्डिंग पास, यह सुविधा वाला बाबतपुर हवाईअड्डा देश का पहला हवाईअड्डा

उत्तर प्रदेश वाराणसी

सफल समाचार
आकाश राय

लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर पहली दिसंबर से डीजी यात्रा की सेवा मिलने लगेगी। नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया दिल्ली से वर्चुअल उद्घाटन करेंगे। वाराणसी के साथ ही दिल्ली और बेंगलुरु एयरपोर्ट पर भी का शुभारंभ होगा। हालांकि बाबतपुर हवाईअड्डा देश का पहला हवाईअड्डा होगा, जहां सेवाएं एयरपोर्ट अथॉरिटी के अधीन संचालित हैं।

डीजी यात्रा के तहत यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए उनका चेहरा ही बोर्डिंग पास होगा। इससे यात्रियों को तमाम कागजात से छुटकारा मिलेगा और उनके समय की बचत होगी। पहले घरेलू विमानों पर यह डीजी यात्रा के तहत प्रवेश दिया जाएगा उसके बाद अंतरराष्ट्रीय विमानों के लिए डीजी यात्रा की शुरुआत की जाएगी आमतौर पर बोर्डिंग पास के समय लगने वाले समय से 50 फीसदी समय की बचत होगी। एयरपोर्ट पर यात्री मोबाइल से भी डिजी यात्रा के लिए पंजीकरण करा सकते हैं। एयरपोर्ट पर लगे डिजी यात्रा क्यूआर कोड को मोबाइल से स्कैन जाएगा। इसके बाद पंजीकरण के लिए आधार कार्ड, पैन कार्ड, मोबाइल नंबर जरूरी होगा। डिजी यात्रा के लिए प्ले स्टोर से डिजी यात्रा एप डाउनलोड कर यात्री घर बैठे भी पंजीकरण कर सकेत हैं। इससे यात्रियों का समय बचेगा वहीं आसानी से टर्मिनल भवन में प्रवेश मिलेगा।

वहीं डीजी यात्रा के दौरान एयरपोर्ट पर लगी मशीन में यात्री का बेसिक डाटा स्टोर हो जाएगा। इसके बाद जब भी यात्रा करना होगा, उसे किसी भी तरह के कागजों की जरूरत नहीं पड़ेगी। यात्री एयरपोर्ट पर डिजी यात्रा मशीन में अपना चेहरा व टिकट स्कैन करा प्रवेश कर सक सकेंगे। एक दिसंबर को डीजी यात्रा के जरिये प्रवेश पाने वाले यात्री को विशेष इनाम दिया जाएगा। इसके अलावा अन्य यात्रियों को भी उपहार दिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *