सफल समाचार
विश्वजीत राय
कसया थाना क्षेत्र के झुगवा गांव के पास नेशनल हाईवे पर बुधवार को ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार युवती की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं बाइक चला रहा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।
लोगों की मदद से घायल युवक को सीएचसी कसया पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर ने मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। युवती के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर पुलिस छानबीन में जुटी है।
किसी काम से कसया आए देवरिया जिले के रधिया गांव निवासी चंद्ररोशन के बेटे सत्येंद्र बाइक से हाटा, सिंहपुर गांव निवासी बबिता पुत्री सुभाष प्रसाद (18) को उसके घर छोड़ने जा रहे थे। बाइक लेकर वह नेशनल हाईवे पर झुगवा के पास पहुंचे। तभी पीछे से आ रही तेज रफ्तार ट्रक ने पीछे से बाइक में टक्कर मार दी, जिससे बबिता ट्रक के पहिए के नीचे आ गई। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
राहगीरों की सूचना पर पुलिस पहुंची। घायल युवक को पुलिस आनन-फानन सीएचसी ले गई। वहां हालत नाजुक बताकर डॉक्टर ने मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। इस संबंध में एसआई मनोज वर्मा ने बताया कि ट्रक ड्राइवर फरार हो गया है। ट्रक को कब्जे में लेकर कार्रवाई की जा रही है।