मण्डला आयुक्त ने ग्राम पंचायत लोढ़ी में पंचायत भवन, प्राथमिक विद्यालय व आंगनबाड़ी केन्द्र का किया औचक निरीक्षण

उत्तर प्रदेश सोनभद्र

सफल समाचार अजीत सिंह

मण्डला आयुक्त ने पेटराही के अमृत सरोवर तालाब का किया औचक निरीक्षण
अमृत सरोवर तालाब के सौन्दर्यीकरण कार्यों के गुणवत्ता का लिया जायजा
मण्डला आयुक्त ने राबर्ट्सगंज में स्थापित गौवंश आश्रय स्थल का किया औचक निरीक्षण
मण्डला आयुक्त ने बेलाही पाईप पेयजल परियोजना का किया आकस्मिक निरीक्षण
बेलाही पाईप पेयजल परियोजना को निर्धारित समयावधि में गुणवत्तापूर्ण तरीके से की जाये पूर्ण-मण्डला आयुक्त

————————————
मण्डलायुक्त मीरजापुर डाॅ0 मुथु कुमार स्वामी बी0 ने आज जनपद सोनभद्र के ग्राम पंचायत लोढ़ी में पंचायत भवन, प्राथमिक विद्यालय व आंगनबाड़ी केन्द्र, पेटराही के अमृत सरोवर, नगर पालिका परिषद राबर्ट्सगंज के गोवंश आश्रय स्थल व बेलाही पाईप पेयजल परियोजना का भ्रमणशील रहकर औचक निरीक्षण किये, मण्डलायुक्त महोदय ने ग्राम पंचायत लोढ़ी में पंचायत भवन के निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी श्री चन्द्र विजय सिंह से कहा कि पंचायत भवन में रोस्टर के हिसाब से लेखपाल व ग्राम पंचायत अधिकारी/ग्राम विकास अधिकारी व अन्य ग्राम पंचायतों से जुड़े अधिकारी पंचायत भवन में

उपस्थित रहते हुए ग्रामीणों की समस्याओं का निराकरण करें, इस दौरान जिलाधिकारी ने बताया कि ग्रामीणों की समस्याओं के निस्तारण के लिए सभी ग्राम सभाओ में रोस्टर के अनुसार ग्राम समाधान दिवस का आयोजन किया जा रहा है, जिसके माध्यम से ग्रामीणों की समस्याओं का निराकरा ग्राम स्तर पर ही किया जा रहा है, जिस कारण आम जनता को अनावश्यक रूप से भाग-दौड़ नहीं करनी पड़ रही है। इस दौरान उन्होंने ग्राम विकास अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि पंचायत भवन में जो इण्टरलांकिंग ईंट बिछाई गयी है, जिसमें बरसात के पानी की निकासी की भी सुविधा को ध्यान में रखते हुए इसकी मरम्मत कर ली जाये। इस दौरान उन्होंने पंचायत भवन के बगल में बने शौचालय के संचालन व पानी की आपूर्ति के सम्बन्ध में जानकारी ली, तो मुख्य विकास अधिकारी श्री सौरभ गंगवार द्वारा बताया गया कि सामुदायिक शौचालय के देख-रेख हेतु समूह की महिला सदस्य को रखा गया है, जिसके माध्यम देख-रेख की जाती है और शौचालय में पानी की आपूर्ति की व्यवस्था है, इसी प्रकार से मण्डलायुक्त महोदय ने लोढ़ी गांव के प्राथमिक विद्यालय प्रथम में पहुंचकर स्कूल के बच्चों से सीधा संवाद किया, संवाद के दौरान उन्होंने बच्चों से पुछा कि रेड व ग्रीन मीन्स क्या होता है, तो बच्चों द्वारा बताया गया कि लाल व हरा होता है, इस दौरान उन्होंने स्कूल के बच्चे से स्कूल के दीवार पर लिखी हुई कविता को पढ़ने के लिए कहा तो बच्चे पूरी कविता को अच्छे ढंग से पढ़कर सुनाया, जिस पर मण्डलायुक्त महोदय ने बच्चों को दी जा रही शिक्षा के प्रति सराहना व्यक्त की, इस दौरान उन्होंने बच्चों से मीड-डे-मील में क्या खिलाया के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की तो बच्चों द्वारा बताया गया कि रोटी और सब्जी खाने के लिए मिला था, इसके पश्चात मण्डलायुक्त महोदय ने आंगनबाड़ी केन्द्र का भी निरीक्षण किया, निरीक्षण के दौरान उन्होंने बच्चों व गर्भवती महिलाओं को दिये जाने वाले पोषाहार के सम्बन्ध में जानकारी ली और इस दौरान उन्होंने कहा कि अति कुपोषित बच्चों को ले जाकर एन0आर0सी0 केन्द्र में उनका ईलाज कराया जाये, जिससे कि वह जल्द स्वस्थ्य हो सके, इसके पश्चात उन्होंने गर्भवती महिलाओं को गोद भराई की रश्म अदायगी की और इसके पश्चात शिशुओं को अन्नप्रासन भी कराया, इस दौरान उन्होंने माताओं को अपने शिशुओं को देख-रेख के सम्बन्ध में जानकारी दी।इसी प्रकार से मण्डलायुक्त महोदय ने पेटराही ग्राम सभा में निर्मित अमृत सरोवर का भी निरीक्षण किया, निरीक्षण के दौरान उन्होंने अमृत सरोवर के सौन्दर्यीकरण में खर्च की गयी धनराशि के सम्बन्ध में जानकारी ली और उन्होंने कहा कि अमृत सरोवर में बरसात के दौरान व वर्तमान में पानी की स्थिति में कितना अन्दर है, जिस पर ग्राम प्रधान द्वारा बताया गया कि बरसात के बाद से लगभग एक फिट जल स्तर कम हुआ है और तालाब के सौन्दर्यीकरण में 29.25 लाख रूपये की धनराशि व्यय की गयी है। इसी प्रकार से उन्होंने नगर पालिका परिषद राबर्ट्सगंज में स्थित गौवंश आश्रय स्थल का निरीक्षण किया, निरीक्षण के दौरान उन्होंने पशुओं को दिये जाने वाले चारे, टीकाकरण आदि व्यवस्थाओं के सम्बन्ध में मुख्य पशु चिकित्साधिकारी से जानकारी ली, तो उनके द्वारा बताया गया कि पशुओं का समय-समय पर टीकाकरण किया जाता है और निर्धारित मात्रा में चारा, पानी व अन्य सुविधाएं उपलब्ध करायी जाती है।
इसी प्रकार से मण्डलायुक्त महोदय ने निर्माणाधीन बेलाही पाईप पेयजल परियोजना का औचक निरीक्षण किया, निरीक्षण के दौरान उन्होंने पाईप पेयजल परियोजना के डेमो को देखा और उसके सम्बन्ध में अधिशासी अभियन्ता जल निगम से जानकारी प्राप्त की, इस दौरान उन्होंने अधिशासी अभियन्ता जल निगम व पाईप पेयजल परियोजना के प्रोजेक्ट मैनेजर से कहाकि पाईप पेयजल परियोजना शासन की शीर्ष प्राथमिकता वाली परियोजना है, इसका निर्माण कार्य निर्धारित समय अवधि में गुणवत्तापूर्ण तरीके से पूर्ण किया जाना सुनिश्चित किया जाये, कार्य की गुणवत्ता में यदि किसी प्रकार की लापरवाही बरती गयी, तो जिस स्तर पर लापरवाही पायी जायेगी, सम्बन्धित की जिम्मेदारी तय की जायेगी, उन्होंने अधिशासी अभियन्ता जल निगम से कहा कि पाईप पेयजल परियोजना को पूर्ण करने में यदि निर्माण एजेन्सी को कोई समस्या हो, तो उसे शीघ्र ही निस्तारित कराया जाये, जिससे निर्माण कार्य में किसी प्रकार की समस्या न होने पाये, इस बात का विशेष ध्यान रखा जाये, इस दौरान उन्होंने निर्माणाधीन टैंक, प्रशासनिक भवन आदि का भी निरीक्षण किया। इस मौके पर अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) श्री सहदेव कुमार मिश्र, अपर जिलाधिकारी (नमांमि गंगे) श्री आशुतोष दूबे, उप जिलाधिकारी सदर श्री रमेश कुमार, जिला विकास अधिकारी श्री शेषनाथ चैहान, डी0पी0आर0ओ0 श्री विशाल सिंह, बी0एस0ए0 श्री हरिवंश कुमार, पी0डी0 डी0आर0डी0ए श्री आर0एस0 मौर्या, अपर जिला सूचना अधिकारी श्री विनय कुमार सिंह सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *