सफल समाचार
आकाश राय
ठंड अभी न ही अपने परवान पर है और न ही कुहासा दूर-दूर तक नजर आ रहा है, लेकिन रेलवे के लिए बृहस्पतिवार एक दिसंबर से कोहरा पड़ने जा रहा है। इसी वजह से रेलवे ने 18 ट्रेनें कोहरे के मद्देनजर निरस्त कर दी हैं। इन ट्रेनों का निरस्तीकरण एक-दो सप्ताह के लिए नहीं, बल्कि तीन माह के लिए किया गया है। इस वजह से पहले से प्लानिंग कर आरक्षण कराने वाले तकरीबन पांच हजार से ज्यादा यात्रियों को अपने टिकट निरस्त करवाने पड़ेंगे।
रेलवे द्वारा जो ट्रेनें निरस्त की जा रही हैं, उसमें 12873 हटिया -आनंद विहार, 12874 आनंद विहार-हटिया, 14217/14218 चंडीगढ़ -प्रयागराज संगम ऊंचाहार एक्सप्रेस, 14005/14006 लिच्छवी एक्सप्रेस, 22197/22198 वीरागंना लक्ष्मीबाई झांसी-कोलकाता एक्सप्रेस समेत 18 ट्रेनें इस सूची में शामिल हैं।
इसके अलावा प्रयागराज जंक्शन एवं उत्तर मध्य रेलवे के तमाम रेलवे स्टेशनों से होकर गुजरने वाली 26 ट्रेनों के फेरे रेलवे ने कम कर दिए हैं। यानी कि जो ट्रेनें हर रोज चल रही हैं, उसमें से कुछ ट्रेनें इस अवधि में सप्ताह में तीन से चार दिन ही चलेंगी। इसमें अजमेर-सियालदाह एक्सप्रेस, नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस, दिल्ली-आजमगढ़, छपरा-दुर्ग सारनाथ आदि के नाम शामिल हैं।
फाग सेेफ डिवाइस लगाने के बाद भी ट्रेनें निरस्त
कोहरे से निपटने के लिए हर बार लाखों रुपये खर्च कर तमाम तैयारियां की जाती हैं। अभी पिछले दिनों ही उत्तर मध्य रेलवे द्वारा बताया गया था कि कोहरे से निपटने के लिए फाग सेफ डिवाइस इंजनों में लगा दी है। यहां से गुजरने वाली 978 ट्रेनों में फाग डिवाइस लगाई है। इसकी मदद से लोको पॉयलट को सिग्नल और ट्रैक के क्लीयरिंग के संकेत डेढ़ किलोमीटर पहले से ही मिलने लगते हैं। फिलहाल प्रयागराज मंडल में 850, झांसी में 558 एवं आगरा मंडल में 376 डिवाइस लगी हुई हैं