अपर जिलाधिकारी सोनभद्र द्वारा राबर्ट्सगंज तहसील के राजस्व ग्राम सजौर गांव के खेत मे लगी फसल का किया आकस्मिक निरीक्षण

उत्तर प्रदेश सोनभद्र

सफल समाचार अजीत सिंह

सोनभद्र -अपर जिलाधिकारी(वि0/रा0) श्री सहदेव कुमार मिश्र ने राबर्ट्सगंज तहसील के राजस्व ग्राम सजौर गांव के फसल का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने धान क्राप कटिंग अपने मौजूदगी में कराया गया, इसके बाद काटी गयी धान फसल की नाप-तौल कराकर पैदावार की स्थिति को आकलन किया गया। अपर जिलाधिकारी ने सजौर के काश्तकार श्री अनिल कुमार पुत्र कन्हैया लाल व पवन कुमार पुत्र गिरधारी के आराजी संख्या-18 में लगी धान की फसल का क्राप कटिंग कराया गया। क्राप कटिंग के उपरान्त पाया कि प्लाट का उपज वर्तमान वर्ष में 58 कुन्तल 23 किग्रा0 प्रति हेक्टेयर है। इसी प्रकार से आराजी संख्या-226 काश्तकार श्री पवन कुमार की धान की फसल की भी क्राप कटिंग करायी गयी, जिसका प्लाट औसत उपज वर्तमान वर्ष में 40 कुन्तल 48 किग्रा0 प्रति हेक्टेयर है। इस मौके पर सहायक सांख्यिकीय अधिकारी श्री शैलेश तिवारी, राजस्व निरीक्षक श्री संतोष कुमार मिश्रा,एचडीएफसी बैंक के श्री जुनैद अंसारी, लेखपाल श्री रामधनी सहित सम्बन्धित काश्तकार व क्षेत्रीय नागरिकगण आदि मौजूद रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *