चीनी मिल क्षेत्र में नगद /अवैध गन्ना खरीद एवं घटतौली की शिकायतों के निवारण हेतु एक विशेष दल गठित, गन्ना पेराई का कार्य 05 दिसंबर 2022 को प्रारम्भ

उत्तर प्रदेश देवरिया

सफल समाचार
शेर मोहम्मद

गठित दल चीनी मिलों द्वारा संचालित गन्ना तौल में प्रयुक्त कांटों तथा बाटों की जाँच, पर्चियों, गन्ना का वजन, मूल्य आदि का करेंगे परीक्षण

जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने बताया है कि चीनी मिल क्षेत्र में नगद /अवैध गन्ना खरीद एवं घटतौली की शिकायतें संज्ञान में आई है, जिसके क्रम में नियमानुसार सम्बन्धित उप जिलाधिकारी, क्षेत्राधिकारी, गन्ना विभाग के वरिष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक एवं बाट माप निरीक्षकों का एक विशेष दल गठित कर उन्हें निर्देशित किया गया है कि वह अपने-अपने क्षेत्र में चीनी मिलों द्वारा संचालित गन्ना क्रय केन्द्रों पर की जा रही तौल में प्रयुक्त कांटों तथा बाटों की जाँच, पर्चियों जिनमें गन्ना का वजन मूल्य अंकित किया जाता है का परीक्षण करना सुनिश्चित करें।
जिलाधिकारी ने गठित विशेष दल के विवरण में बताया है कि तहसील भाटपाररानी हेतु उप जिलाधिकारी भाटपाररानी, क्षेत्राधिकारी भाटपाररानी, ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक प्रतापपुर, ज्येष्ठ बाट माप निरीक्षक देवरिया को गठित विशेष दल के लिए नामित किया गया है।

इसी प्रकार तहसील सलेमपुर हेतु उप जिलाधिकारी सलेमपुर,क्षेत्राधिकारी सलेमपुर, ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक भटनी,ज्येष्ठ बाट माप निरीक्षक देवरिया को, तहसील बरहज हेतु उप जिलाधिकारी बरहज, क्षेत्राधिकारी बरहज, सचिव गन्ना विकास निरीक्षक बरहज, ज्येष्ठ बाट माप निरीक्षक देवरिया को, तहसील रुद्रपुर हेतु उप जिलाधिकारी रुद्रपुर, क्षेत्राधिकारी रुद्रपुर, ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक गौरीबाजार, ज्येष्ठ बाट माप निरीक्षक देवरिया को तथा तहसील सदर हेतु उप जिलाधिकारी देवरिया,क्षेत्राधिकारी देवरिया, ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक देवरिया ज्येष्ठ बाट माप निरीक्षक देवरिया को गठित विशेष दल के लिए नामित किया गया है।

जिलाधिकारी ने बताया है कि पेराई सत्र 2022-23 के लिए जनपद देवरिया में स्थित चीनी मिल बजाज हिन्दुस्थान शुगर लि. प्रतापपुर द्वारा गन्ना पेराई का कार्य 05 दिसंबर 2022 को प्रारम्भ हो रहा है एवं जिला कुशीनगर अवस्थित चीनी मिल अवध शुगर एण्ड एनर्जी लि. (यूनिट न्यू इण्डिया शुगर मिल्स) ढाढ़ा बुजुर्ग हाटा (कुशीनगर) द्वारा भी इस जनपद से गन्ने की खरीद की जाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *