कुंडा क्षेत्र में 70 लीटर अवैध कच्ची शराब के 03 अभियुक्त उधम सिंह नगर पुलिस की गिरफ्त में

उत्तराखंड उधमसिंह नगर

सफल समाचार
मयंक तिवारी

श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद उधम सिंह नगर के निर्देशन में अवैध शराब की रोकथाम एंव धरपकड़ हेतू चलाए जा रहे अभिया के अर्न्तगत थाना कुण्डा पुलिस द्वारा दिनांक 1/12/22 को अभियुक्त मुनीराज पुत्र घासीराम निवासी ग्राम गिन्नीखेड़ा थाना आई0टी0आई जनपद उधम सिंह नगर को 60 पाउच लगभग 20 लीटर अवैध कच्ची शराब खाम के साथ ग्राम कुद्ययोवाला मोड़ से गिरफ्तार किया गया है। जिसके विरूद्ध थाना कुण्डा पर FIR NO 311/22 धारा 60 आबकारी अधिनियम के अर्न्तगत अभियोग पंजीकृत किया गया।

2- अभियुक्त महेन्द्र सिंह उर्फ सुपर फास्ट पुत्र इन्दर सिंह निवासी ग्राम केसरी गणेशपुर थाना कुण्डा जनपद उधम सिंह नगर को 50 लीटर अवैध कच्ची शराब खाम के साथ ग्राम केसरी गणेशपुर से गिरफ्तार किया गया है। जिसके विरूद्ध थाना कुण्डा पर FIR NO 312/22 धारा 60 आबकारी अधिनियम के अर्न्तगत अभियोग पंजीकृत किया गया।

3- अभियुक्त बूटा सिंह पुत्र बचन सिंह निवासी ग्राम बसई रोड मजार के पीछे थाना कुण्डा जनपद उधम सिंह नगर को वाहन संख्या UK18P 3973 में 73 पाउच लगभग 25 लीटर अवैध कच्ची शराब खाम के साथ परिवहन करते हुये बसई रोड मजार के पास से गिरफ्तार किया गया है। जिसके विरूद्ध थाना कुण्डा पर FIR NO 313/22 धारा 60/72 आबकारी अधिनियम के अर्न्तगत अभियोग पंजीकृत किया गया।

बरामद माल

1-अभि0 मुनीराज के कब्जे से 60 पाउच लगभग 20 लीटर अवैध कच्ची शराब ।
2- अभि0 महेन्द्र सिंह उर्फ सुपर फास्ट के कब्जे से 50 लीटर अवैध कच्ची शराब
3- अभि0 बूटा सिंह के कब्जे से मो0सा0 वाहन संख्या UK18P 3973 लगभग 25 लीटर अवैध कच्ची शराब

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *