पूर्व विधायक राजेश शुक्ला ने प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से शेष ₹28 करोड़ रूपए की धनराशि का मूल्य गन्ना किसानों को भुगतान करने का किया निवेदन

उत्तराखंड उधमसिंह नगर

सफल समाचार 
हरेन्द्र राय 

पंतनगर पहुंचे प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी एवं प्रदेश के गन्ना मंत्री सौरभ बहुगुणा से मुलाकात कर पूर्व विधायक राजेश शुक्ला ने किच्छा चीनी मिल के वर्तमान पेराई सत्र के गन्ना किसानों का 21 करोड़ रुपये का भुगतान करने पर आभार व्यक्त किया।

पूर्व विधायक राजेश शुक्ला ने कहा कि किच्छा क्षेत्र की जीवनदायिनी चीनी मिल में वर्तमान पेराई सत्र में चीनी मिल द्वारा विगत वर्ष की अपेक्षा 2 लाख कुंटल अधिक गन्ने की पिराई हुआ है। प्रदेश की पुष्कर सिंह धामी सरकार ने वर्तमान पेराई सत्र में गन्ना किसानों के कुल भुगतान 146 करोड़ की अपेक्षा 118 करोड़ रुपए का भुगतान कर दिया है।

पूर्व विधायक राजेश शुक्ला ने प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से शेष ₹28 करोड़ रूपए की धनराशि का मूल्य गन्ना किसानों को भुगतान करने का निवेदन किया।

पूर्व विधायक राजेश शुक्ला ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार ने किसानों की आय दुगुना करने की दिशा में किसान सम्मान निधि के रूप में किसानों को आर्थिक मजबूत करते हुए विभिन्न योजनाएं संचालित करने का काम कर रही हैं इसी क्रम में प्रदेश की पुष्कर सिंह धामी सरकार द्वारा गन्ना किसानों का समय से गन्ना मूल्य भुगतान करना सार्थक निर्णय है।

गन्ना मंत्री सौरभ बहुगुणा ने पूर्व विधायक राजेश शुक्ला को आश्वस्त करते हुए कहा कि किच्छा चीनी मिल गन्ना किसानों का शेष भुगतान जल्दी ही कर दिया जाएगा, कहा कि एक सच्चे जनप्रतिनिधि के रूप में भाई राजेश शुक्ला हमेशा क्षेत्र के किसानों, मजदूरो की समस्याओं के समाधान के लिए प्रयासरत रहते है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *