सफल समाचार अजीत सिंह
डाला सोनभद्र।नवसृजित डाला नगर पंचायत के 33 विकास परियोजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण समारोह का आयोजन आज रविवार को किया गया। मुख्य अतिथि सदर विधायक भूपेश चौबे द्वारा पर्दा हटाकर शिलापट्ट का उद्घाटन किया गया।नगर क्षेत्र के विभिन्न वार्डों में एक करोड़ चौंतीस लाख बहत्तर हजार रुपए की लागत से होने वाले विकास कार्यों में शामिल इंटरलाकिंग, खड़ंजा सहित 8 विकास कार्यों का शिलान्यास व 25 विकास कार्यों का लोकार्पण कर सदर विधायक श्री भुपेश चौबे ने कहा कि नवसृजित नगर पंचायत बनने से जनता को शहरी सुविधायें मिलना शुरू हो गई हैं साथ ही विकास कार्यों को गति भी मिल रही है।अभी तक 85 लाख 94 हजार का विकास कार्य पूर्ण हो चुका है शेष 48 लाख 78 हजार की लागत से होने वाला विकास कार्य भी जल्द हो जाएगा। उन्होंने कहा कुछ दिन बाद स्थाई चेयरमैन भी मिलने वाला है। पूर्ण हुए कार्यों का लोकार्पण व होने वाले कार्यों का शिलान्यास किया गया। नवसृजित डाला नगर पंचायत में बहुत की कल्पना है पूर्व की अपेक्षा काफी विकास हुआ है जिसका परिवर्तन भी दिख रहा है। साफ सफाई स्वच्छता के लिए सब को आगे आना होगा नगर को स्वच्छ रखने के लिए मेरा कुडा मेरी जिम्मेदारी का निर्वहन करने की जरूरत है। प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देश निरंतर आगे बढ़ रहा है। प्रदेश में जो दुबारा भाजपा की सरकार बनी है उसमें हमारे स्वच्छता ग्राहियों की सबसे बड़ी तपस्या है। अधिशासी अधिकारी श्रीमति देवहुती पांडेय ने कहा कि नगर पंचायत के विकास में पुरी भागीदारी निभाएंगे। कार्यक्रम का संचालन युवा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष धीरेंद्र प्रताप सिंह सोनू ने किया। इस दौरान मंडल अध्यक्ष दीपक दूबे, पूर्व मंडल अध्यक्ष मुकेश जैन, संतोष कुमार बबलू , गिरीश तिवारी,सुभाष पाल, हनुमान सिंह, भैरव प्रसाद, खजान चंद जैन, भाजयुमो मंडल अध्यक्ष रमाशंकर पासवान, विकास जैन, नगर पंचायत लिपिक अंकित पांडेय ,ऋषि कुमार आदि लोग मौजूद रहे।