सफल समाचार गणेश कुमार
सोनभद्र। विराट रुद्र महायज्ञ एवं श्री राम कथा,निर्धन कन्याओं का विवाह श्री श्री भिक्षु भिखारी बाबा जंगली दास जी महाराज भिखारी भोले सेवा ट्रस्ट समिति के सानिध्य में ओबरा की पावन धरती पर शुक्रवार से प्रातः 9:00 बजे से विशाल कलश यात्रा प्रारंभ होगी । जिसमें 1008 कलश के साथ माताएं बहने और बड़ी संख्या में सभी भक्त सम्मिलित होंगे। ओबरा की धरती विशाल कलश यात्रा ,नौ कुंडीय यज्ञ और श्री राम कथा से मंगलमयी हो उठेगी।कार्यक्रम 9 दिसंबर से 17 दिसंबर तक रामलीला मैदान सेक्टर 9 में संपन्न होने जा रहा है। समिति के द्वारा निर्धन कन्याओं का विवाह भी पूर्ण रीति के साथ होना सुनिश्चित हुआ है ।
श्री राम कथा सुप्रसिद्ध कथावाचक पंडित दिलीप कृष्ण भारद्वाज के मुखरबिंदु से संपन्न होगी । मैनपुरी से पधारे हुए श्रीमान राघवेंद्र आचार्य एवं सत्यनारायण दास तथा आए हुए संतों एवं विद्वानों द्वारा भागवत कथा का कार्यक्रम होना सुनिश्चित हुआ है। जिसकी तैयारियां अपनी पूर्णता पर है, सभी भक्त और समिति के सदस्य पूर्ण उत्साह के साथ से कार्य की तैयारियों में लगे हुए हैं। यज्ञ मंडप और आसपास लिपाई कर पवित्र किया जा रहा है। समाज के सभी लोगों को निमंत्रण दिया गया है , वे सभी लोग भी सादर आमंत्रित हैं जिन यह सूचना पहुंच रही है। सभी कार्यक्रम पूज्य भिखारी बाबा के मार्गदर्शन में होगा । कलश यात्रा के मुख्य अतिथि श्री श्री 108 स्वामी विवेकानंद सरस्वती जी महाराज ( मैनपुरी ) रहेंगे। कार्यक्रम में पूज्य भिखारी बाबा के पिता श्री हीरा और माता कालो जी का भी आशीर्वाद प्राप्त होगा। रामलीला मैदान सेक्टर.9 से कलश लेकर बाल विद्यामंदिर, डिग्री कॉलेज होते हुए गीता मंदिर से कलश में जल उठाया जाएगा जिसे सुदामा पाठक स्मारक ,सुभाष तिराहा वी आई पी रोड से होते हुए पुनः यज्ञस्थल पहुंचना है। जिसके उपरांत यहां कलश लेकर पहुंची देवियों का पूजन , दक्षिणा और प्रसाद भंडारा होगा। यज्ञ, संगीतमय श्री राम कथा , आरती और भंडारे का कार्यक्रम क्रमशः होगा । कार्यक्रम 17 दिसंबर तक चलेगा।