सफल समाचार अजीत सिंह
चोपन -आज दिनांक 11-12-2022 की मध्यरात्रि में पुलिस उपमहानिरीक्षक विंध्याचल, मिर्जापुर के आदेश के क्रम में थाना क्षेत्र चोपन में थाना अध्यक्ष लक्ष्मण पर्वत के नेतृत्व में पुलिस टीम ने होटल व रिजॉर्ट, बस स्टैंड व रेलवे स्टेशनो पर चेकिंग अभियान चलाया। पुलिस द्वारा श्याम लॉज, SS होटल, बस स्टैंड तथा रेलवे स्टेशनों की चेकिंग अभियान चलाया गया। क्षेत्र में पड़ने वाले होटल, रिजॉर्ट, होमस्टे, विश्राम गृह आदि में नियुक्ति स्टाफ का सत्यापन, आगंतुक रजिस्टर की जांच, दूसरे राज्यों से आने जाने वाले नागरिकों के अभिलेख रजिस्टर व उनकी आईडी की छाया प्रति, सीसीटीवी की कार्यशीलता,
अग्निशमन विभाग द्वारा प्रदत्त अनापत्ति प्रमाण पत्र तथा अग्निशमन यंत्रों की कार्यशीलता, व प्रदूषण बोर्ड द्वारा प्रदत्त अनापत्ति प्रमाण पत्र आदि सम्बन्धी जांच सत्यापन की कार्यवाही की गई। इस दौरान होटल में मौजूद नागरिकों का सत्यापन अभियान चलाया गया।नियमों का पालन नहीं करने वाले आधा दर्जन से अधिक संस्थानों को वार्निंग दी गई साथ ही नियमों का सख्ती से पालन किए जानें के लिए होटल रिजॉर्ट स्वामियों को निर्देश दिए गए। उसी क्रम में पुलिस ने चोपन रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड,मार्केट व अन्य भीड़भाड़ इलाकों में चेकिंग की। चोपन थाना अध्यक्ष लक्ष्मण पर्वत ने बताया कि थाना क्षेत्र में सुरक्षा की दृष्टि व कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए पुलिस द्वारा बैरिकेडिंग लगाकर संदिग्ध वाहनों, व्यक्तियों तलाशी ली गई।इस दौरान उन्होंने संदेह होने पर कई वाहनों की तलाशी ली हालांकि किसी वाहन में काेई आपत्तिजनक वस्तु बरामद नहीं हुई।