तानाशाही- गजट तथा जन आंदोलन को धता बताते हुए बिल्ली मारकुंडी क्षेत्र से बाहर तहसील मुख्यालय बनाने पर प्रशासन अड़ा

उत्तर प्रदेश सोनभद्र

सफल समाचार अजीत सिंह

सोनभद्र : ज्ञात हो कि सरकारी गजट 4 सितंबर 2020 के द्वारा ओबरा विधानसभा क्षेत्र की आदिवासी वनवासी गरीब जनता की सुविधा को ध्यान में रखते हुए ओबरा तहसील का गठन किया गया, तथा गजट के अनुसार तहसील मुख्यालय बिल्ली मारकुंडी में निश्चित किया गया परंतु स्थानीय प्रशासन द्वारा उक्त गजट को धता बताते हुए तहसील मुख्यालय हेतु जमीन का चयन रॉबर्ट्सगंज विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत स्थित एक खनन एवं प्रदूषित क्षेत्र में किया गया, उक्त विवादित स्थान तक काला पानी कहे जाने वाले रेणुका पार तथा भाट क्षेत्र के आदिवासी जनजातीय तथा निर्धन जनता को पहुंचने हेतु अनेक कठिनाइयों का सामना करना पड़ेगा, उक्त मामले से विधायक ओबरा तथा समाज कल्याण मंत्री माननीय श्री संजीव गौड़ को भी अवगत कराया गया तत्पश्चात माननीय मंत्री जी द्वारा आंदोलनकारियों के धरना स्थल से यह घोषणा की गई तहसील मुख्यालय माननीय राज्यपाल के शासनादेश के अनुसार बिल्ली मारकुंडी के अंतर्गत ही बनेगा इसके बावजूद प्रशासन द्वारा सकारात्मक पहल नहीं की जा रही है, प्रशासन की इसी गैर जिम्मेदाराना एवं तानाशाही पूर्ण रवैया के खिलाफ तथा ओबरा तहसील मुख्यालय बिल्ली मारकुंडी में बनाने की मांग को लेकर 43 वें दिन लगातार धरना प्रदर्शन के क्रम में आज दिनांक 13-12-2022 को आंदोलित अधिवक्ताओं तथा समाजसेवियों द्वारा चौबीस घंटे की क्रमिक भूख हड़ताल सातवें दिन भी जारी रही ,आज दिनांक 13-12-2022 को अधिवक्ता एडवोकेट श्री राजकुमार पांडे एवं समाजसेवी विकास दुबे क्रमिक भूख हड़ताल पर बैठे जिनका माल्यार्पण वरिष्ठ अधिवक्ता श्री कमलेश यादव एवं श्री त्रिपुरारी शंकर पांडे द्वारा किया गया। इस बीच धरना स्थल पर आयोजित सभा को सोनांचल बार एसोसिएशन अध्यक्ष श्री रमेश मिश्रा,श्री कपूरचंद पांडे, श्री रामपाल शास्त्री ,एडवोकेट श्री अनिल चौधरी , श्री दिनेश दुबे ,एडवोकेट श्री एसके चौबे, श्री नसीम खान, एडवोकेट पुष्पराज पांडे, एडवोकेट अवधेश अग्रवाल, श्री हरिओम सेठ,श्री सुशील पांडे,श्री राजेश गौतम, श्री गजेंद्र यादव, श्री अनिल कुमार, श्री ब्रह्मा कुमार, पंकज राव, राजू पाठक आदि ने संबोधित किया, तथा मंच का संचालन एडवोकेट श्री उमेश शुक्ला द्वारा किया गया, वक्ताओं ने तहसील मुख्यालय का सृजन व तहसील की स्थापना बिल्ली मारकुंडी में करने हेतु सरकार द्वारा जारी संबंधित सरकारी गजट दिनांक 04/09/2022 के अनुसार तहसील मुख्यालय का निर्माण बिल्ली मारकुंडी ओबरा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत वर्तमान में संचालित तहसील परिसर में ही सुनिश्चित करने की मांग की इस अवसर पर एडवोकेट श्री सुब्रम सिंह, विनोद गुप्ता ,डीके जौहरी , हरेंद्र सिंह, मनोज पाठक,मनीष मिश्रा, उमेश चौबे, एडवोकेट कौशल पांडे, श्याम जी पाठक , स्टांप वेंडर मनोज सोलंकी,चंद्र नाथ भगत, अजय यादव,नीरज कुमार, मुकेश कुमार आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *