निष्पक्ष शांतिपूर्ण व नकल विहीन उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा सम्पन्न 

उत्तर प्रदेश सोनभद्र

सफल समाचार अजीत सिंह 

सोनभद्र जिले में निष्पक्ष,शांतिपूर्ण व नकल विहीन उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा सम्पन्न 

 डीएम व एसपी द्वारा परीक्षा केन्द्रों का लगातार किया गया निरीक्षण

उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा‘‘ दूसरे दिन की परीक्षा सकुशल व शांतिपूर्ण ढंग से हुई सम्पन्न

सोनभद्र -जनपद के 11 परीक्षा केन्द्रों पर चल रही प्रथम पाली (पूर्वान्ह 10ः00 से 12ः00 बजे तक) व द्वितीय पाली (अपरान्ह 03ः00 से 05ः00 बजे तक) ‘‘उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा‘‘ को नकल विहीन, निष्पक्ष व शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने हेतु जनपद में विभिन्न परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण कर जायजा लिया गया। जिलाधिकारी चंद्र विजय सिंह व पुलिस अधीक्षक डाo यशवीर सिंह द्वारा संयुक्त रूप से परीक्षा केन्द्र- जय ज्योति इंटर कालेज चुर्क, प्रकाश जीनियस विद्यालय राबर्ट्सगंज सहित विभिन्न परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण कर जायजा लिया।जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक द्वारा परीक्षा केन्द्रों में बनाये गये कन्ट्रोल रूम के सी0सी0टी0वी0 कैमरे को चेक किया गया तथा चल रही ‘‘उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा‘‘ में लगे स्टेटिक मजिस्ट्रेट/सेक्टर मजिस्ट्रेट/जोनल मजिस्ट्रेट को निर्देशित करते हुए कहा गया कि उक्त परीक्षा को सुचितापूर्ण एवं नकल विहीन कराने के साथ-साथ सम्बन्धित परीक्षा केन्द्रों पर शांन्ति व्यवस्था बनायें रखें। उन्होंने सभी केन्द्र व्यवस्थापक व सम्बन्धित कालेज के प्राधानाचार्य को परीक्षा के दौरान विशेष सतर्कता बरतने, दृश्यता, गतिशीलता, सजगता एवं सतर्कता बनाये रखने हेतु निर्देशित किया गया। जिलाधिकारी द्वारा सभी केन्द्र व्यवस्थापकों को निर्देशित किया गया कि सभी कक्ष निरीक्षकों के फोन जमा करा लिये जाये,परीक्षा कक्ष के अन्दर कोई भी व्यक्ति फोन नहीं ले जायेगा। उन्होंने निरीक्षण के दौरान सभी केन्द्र व्यवस्थापकों निर्देशित किया कि सभी परीक्षार्थियों के मोबाइल, बैग आदि टोकन नम्बर के साथ जमा करायें, उन्हें किसी भी प्रकार की परेशानी न होने पाये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *