सफल समाचार अजीत सिंह
जिला सेवायोजन अधिकारी, सोनभद्र ने जानकारी देते हुए बताया कि सेवायोजन विभाग द्वारा सेवामित्र पोर्टल, मोबाईल एप और काॅल सेन्टर टोल फ्री नं0 155330 विकसित कराया गया है, जनपद के प्रशिक्षित युवाओं/स्किल्ड वर्कर को स्वतः रोजगार क्षेत्रों जैसे इलेक्ट्रीशियन, फीटर, प्लम्बर टेक्नीशियन, फोटो ग्राफर, कारपेन्टर, ड्राइवर, ब्यूटिशियन, पैथालाॅजी आदि ट्रेड में रोजगार देने हेतु पंजीकरण कराया जाना है, जिससे एप पर उपलब्ध लोगों का डाटा देखकर कोई भी व्यक्ति कार्य कराने हेतु उनके मोबाइल पर सम्पर्क कर उन्हें अपने घर बुला सके। इच्छुक स्किल्ड वर्कर जो आई0टी0आई0 पास एवं अप्रेन्टिस अथवा किसी संस्थान से कार्य करने का कम से कम एक वर्ष का अनुभव प्रमाण पत्र हो वे सेवामित्र के वेबसाइड-sewamitra.up.gov.in पर जाकर स्किल्ड वर्कर रजिस्ट्रेशन पर क्लीक करने पर पंजीयन फार्म खुल जायेगा, जिसमें अपने अन्य विवरण भरने के साथ स्किल्ड प्रमाण-पत्र व कम से कम एक वर्ष का अनुभव/अप्रेन्टिस प्रमाण-पत्र अपलोड करते हुए सबमिट करना है, उन्होंने बताया कि जनपद के इच्छुक सेवाप्रदाता उक्त वेबसाइड पर जाकर सर्विस प्रोवाइडर रजिस्ट्रेशन पर क्लीक करते हुए दिये गये निर्देश के अनुसार अपना पंजीकरण स्वयं कर सकते है। सेवामित्र डीजिटल प्लेटफार्म के माध्यम से आमजन व कार्यालय अनुरक्षण सम्बन्धी सेवायें भी प्राप्त कर सकते है। इस सम्बन्ध में अधिक जानकारी के लिए किसी भी कार्य दिवस में जिला सेवायोजन कार्यालय, लोढी, सोनभद्र में सम्पर्क कर सकते है।