ओबरा तहसील के लिए वकीलों ने किया कार्य बहिष्कार

उत्तर प्रदेश सोनभद्र

सफल समाचार गणेश कुमार

कोर्ट का कामकाज रहा प्रभावित, वादकारी रहे परेशान।
– सोनांचल बार एसोसिएशन ओबरा का एसबीए ने किया समर्थन।

सोनभद्र। ओबरा में तहसील बनाए जाने की मांग को लेकर चल रही सोनांचल बार एसोसिएशन ओबरा की हड़ताल का समर्थन करते हुए बुधवार को वकीलों ने राबर्ट्सगंज कचहरी परिसर में विरोध-प्रदर्शन करते हुए कार्य का बहिष्कार किया। जिसकी वजह से कोर्ट का कामकाज प्रभावित रहा और वादकारी परेशान रहे।सोनभद्र बार एसोसिएशन के अध्यक्ष महेंद्र प्रसाद शुक्ला एडवोकेट ने कहा कि सोनांचल बार एसोसिएशन ओबरा के अधिवक्ताओं द्वारा ओबरा में तहसील बनाए जाने की मांग को लेकर 45 दिन से भी अधिक का समय हड़ताल पर रहते गुजर गया, किंतु प्रशासन की तरफ से कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। जिसकी वजह से सोनभद्र बार एसोसिएशन को ओबरा तहसील की जायज मांग का समर्थन करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि अगर प्रशासन शीघ्र समस्या का त्वरित निस्तारण नहीं करता तो अगली रणनीति बनाई जाएगी। इसी प्रकार से अन्य अधिवक्ताओं ने भी बड़े आंदोलन की चेतावनी दी है। विरोध प्रदर्शन करने वालों में एसबीए के पूर्व अध्यक्ष अमरनाथ मिश्र, महामंत्री चन्र्दपाल शुक्ला, दिनेश दत्त पाठक आदि अधिवक्ता शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *