पुलिस अधीक्षक ने फीता काटकर किया पुलिस बूथ का उद्घाटन

उत्तर प्रदेश सोनभद्र

सफल समाचार गणेश कुमार

ओबरा-आज दिनांक 14/11/2022 दिन बुधवार ओबरा नगर के सुभाष तिराहे पर नगर पंचायत ओबरा के सहयोग से बनाए गए पुलिस बूथ का उद्घाटन पुलिस अधीक्षक यशवीर सिंह ने फीता काटकर किया।पुलिस अधीक्षक यशवीर सिंह ने कहा कि पुलिस बूथ आम जन की सुरक्षा के दृष्टिकोण से बेहद महत्वपूर्ण साबित होगा।कहा कि पुलिस बूथ का निर्माण हो जाने से आमजन पुलिस यहां नियमित रहेगी।आने-जाने वाले लोगों पर नजर रखने के साथ ही चोरी आदि की घटनाओं पर भी विराम लग सकेगा।यहां 24 घंटे पुलिस के जवान मौजूद रहेंगे।

किसी को कोई परेशानी होगी तो यहां पुलिस सहायता केंद्र पर आकर सहायता ले सकते हैं।पुलिस बूथ (सहायता केंद्र) सीसीटीवी से लैश है।शहर की हर गतिविधि को सीसीटीवी के सहारे देखा जाएगा।पुलिस सहायता केंद्र बन जाने से व्यापारी व आमजनो के साथ ही रात्रि में यात्रियों खासकर महिलाओं को सुरक्षा प्रदान करने का प्रयास होगा।इसके पूर्व एसपी ने पुलिस सहायता केंद्र का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।इस मौके पर नपं अध्यक्षा प्रानमती देवी, भाजपा मंडल अध्यक्ष सतीश पांडेय, व्यापार मंडल अध्यक्ष सुशील गोयल, व्यापार मंडल जिला उपाध्यक्ष आलोक भाटिया, अनिल सिंह, दुर्गा प्रसाद, उमेश पटेल, रविन्द्र गर्ग, पवन मिश्रा, अमित मित्तल, अभिषेक सेठ, रामजतन भारती, मोहित पटेल, विजय कुमार, नपं से महेंद्र प्रसाद, सुनील मिश्रा, सौरभ अग्रवाल, सभासद विकास सिंह, क्षेत्राधिकारी ओबरा शंकर प्रसाद, ओबरा थाना प्रभारी निरीक्षक मिथिलेश मिश्रा, ट्रैफिक इंस्पेक्टर प्रमोद कुमार यादव, इंस्पेक्टर क्राइम केदारनाथ मौर्य, कस्बा चौकी प्रभारी अमित त्रिपाठी सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *