सफल समाचार अजीत सिंह
————————————-
जिलाधिकारी श्री चन्द्र विजय सिंह ने कैम्प कार्यालय में राष्ट्रीय खेलों में एथलेटिक्स प्रतियोगिता में 35 किलोमीटर पैदल चाल में स्वर्ण पदक जीतने वाले रामबाबू की माॅ को दस बिस्वा जमीन खेती हेतु व एक बिस्वा जमीन मकान निर्माण के लिए पट्टा स्वीकृति प्रमाण-पत्र प्रदान किया गया। इस दौरान जिलाधिकारी ने रामबाबू के माॅ को मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत आवास देने के लिए सम्बन्धित को निर्देशित किया, इस दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद में खेल प्रतिभाओं को निखारने के लिए ऐसे प्रतिभागियों को बढ़ावा देने के लिए आवश्यक सहयोग प्रदान किया जायेगा, जिससे जनपद का नाम रौशन होता रहे।
