बिना भेदभाव के निरन्तर हम जनता की सेवा में रहते है तटपर- डब्लू सिंह

उत्तर प्रदेश सोनभद्र

सफल समाचार अजित सिंह

रेणुकूट -समाजसेवा से बढ़कर कोई धर्म नहीं इस बात को चरितार्थ करते आया है रेणुकूट का एक परिवार, जो निरन्तर सेवा भाव से नगर की आम जनता का बिना भेदभाव से हर वक़्त सहयोग करते है। जी हाँ हम बात कर रहे दिवंगत बबलू सिंह व उनकी परिवार की। सेवा भाव का ये आलम था कि बबलू सिंह विरोधियों की आंखों में खटकते रहे। जिस वजह से विरोधियों ने उनके प्राण तक ले लिए। लेकिन इस हृदय विदारक घटना के बाद भी बबलू सिंह का परिवार निरंतर नगर की जनता की सेवा में तत्पर है। नगर अध्यक्षा निशा बबलू सिंह भी नए-नए प्रकार की विकास की इबारत लिखकर जनता की भलाई का कार्य पूरे मन से कर रही। इसी तरह दिवंगत बबलू सिंह के भाई डब्लू सिंह भी परिवार की दी हुई परवरिश के तहत जनता का सहयोग करते रहते है। एक और सहयोग डब्लू सिंह का उस वक़्त देखने को मिला जब नगर के व्यक्ति को प्लेटलेट्स की बहुत ज़रूरत थी तब डब्लू सिंह आगे आये।बताते चले कि, हिंडालको हॉस्पिटल में राम प्रताप यादव शनिवार से ही हॉस्पिटल में एडमिट थे जिनका प्लेट घटकर 18000 नीचे चला गया था और ओ पॉजिटिव प्लेटलेट्स की अत्यधिक आवश्यकता थी। जिसकी सूचना मिलने पर समाजसेवी डब्ल्यू सिंह ने आकर अपना अनमोल प्लेटलेट दान किया। जिससे मरीज की तबियत में सुधार हो सका। इसके लिए परिवार के सदस्यों ने बहुत-बहुत धन्यवाद अर्पित करते हुए डब्लू सिंह को साधुवाद दिया। आपको बता दे कि, नगर में कोई भी घटना- दुर्घटना की सूचना आने पर सर्वप्रथम डब्लू सिंह एक्टिव रहते हैं। चाहे मरीजों को रक्त की जरूरत तत्काल पड़े या कोई और ज़रूरत डब्लू सिंह उन जरूरतों को पूरा करने का प्रयास करते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *