सफल समाचार
शेर मोहम्मद
मुख्य विकास अधिकारी रवींद्र कुमार द्वारा आयुष्मान कार्ड लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड बनाये जाने के सम्बन्ध में गुगल मीट के माध्यम से समीक्षा की गयी। बैठक में निर्देशित किया गया कि प्रत्येक दिन जनपद के प्रत्येक ब्लॉक के सभी ग्राम पंचायतों में पंचायत सचिवालयों पर पंचायत सहायको, जन सेवा केंद्र और आशा के द्वारा कैम्प लगाकर अन्त्योदय राशन लाभार्थियों तथा प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना व मुख्यमंत्री जन आरोग्य अभियान तथा श्रमिक व भवन निर्माण कारीगरों के चयनित छूटे हुए लाभार्थियों के आयुष्मान कार्ड बनाये जाएंगे। सभी सम्बंधित अधिकारियो को योजना में चयनित सभी छूटे हुये लाभार्थियों के शत-प्रतिशत आयुष्मान कार्ड बनाये जाने तक लगातार आयुष्मान कैम्प लगाये जाने के निर्देश दिये गये ।
बैठक में अवगत कराया गया कि 18 दिसंबर 2022 को जनपद में कुल 3728 आयुष्मान कार्ड बनाये गये। 19 दिसंबर 2022 को आयुष्मान कार्ड बनाये जाने मे जनपद का स्थान पहले नम्बर पर रहा, जनपद मे आशा पंचायत सहायको, बी०सी०पी०एम० एवं आयुष्मान मित्रो की कुल 614 आई0डी0 के द्वारा आयुष्मान कार्ड बनाये गये जबकि जनपद में अकेले आशाओ की ही कुल 846 आई0डी0 रजिस्टर्ड है। बैठक में डी०सी०पी०एम० डॉ० राजेश गुप्त द्वारा अवगत कराया गया कि जनपद में अकेले आशाओ द्वारा 19 दिसंबर को कुल 350 आई०डी० द्वारा आयुष्मान कार्ड बनाये गये। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी द्वारा आशाओ के द्वारा कम आई0डी0 पर आयुष्मान कार्ड बनाये जाने के लिये डा० राजेश गुप्ता डी०सी०पी०एम को चेतावनी पत्र जारी किये हेतु मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया गया। मंगलवार को लगाये जाने वाले आयुष्मान कैम्प मे सभी रजिस्टर्ड आशाओ द्वारा आयुष्मान कार्ड बनाये जाने हेतु डी०सी०पी०एम डा० राजेश गुप्ता को निर्देशित किया गया।
जनपद में विकास खण्ड भाटपाररानी में (408) विकास खण्ड रामपुरकारखाना मे (377), तथा विकास खण्ड बनकटा में (303) तथा विकास खण्ड रुद्रपुर मे (334) सबसे अधिक आयुष्मान कार्ड बनाये गये विकास खण्ड मे (92) विकास खण्ड गौरीबाजार मे (121) तथा विकास खण्ड भागलपुर मे (141) सबसे कम आयुष्मान कार्ड बनाये गये। बैठक मे जिला खाद्य एवं पूर्ति अधिकारी अनुपस्थित रहे। सामुदायिक स्वा०केन्द्र भटनी के आयुष्मान मित्र नवीन कुमार शर्मा अनुपस्थित रहे जिसके लिये उन्हें स्पष्टीकरण दिये जाने हेतु एवं एक दिन का वेतन बाधित किये जाने हेतु नोडल अधिकारी आयुष्मान भारत को निर्देशित किया गया।
इसके पूर्व भी बैठक में मुख्य विकास अधिकारी द्वारा मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिया गया कि सबसे कम आयुष्मान कार्ड बनाने वाले तरकुलवा विकास खण्ड तथा गौरीबाजार विकास खण्ड के सभी सम्बंधित अधिकारीयो को कारण बताओ नोटिस जारी करते हुये स्पष्टीकरण जारी किये जाने हेतु निर्देशित किया गया । बैठक मे सभी ब्लाक के द्वारा प्रतिदिन न्यूनतम 500 आयुष्मान कार्ड बनाये जाने हेतु सभी सम्बंधित को निर्देशित किया गया ।