एसडीएम सदर ने मुख्यमंत्री अभ्युदय योजनान्तर्गत यू.पी.एस.सी. कक्षाओं के छात्रों को परीक्षा की तैयारी हेतु किया मार्गदर्शित, छात्रों के साथ अपने अनुभव को किया साझा

उत्तर प्रदेश देवरिया

सफल समाचार
शेर मोहम्मद

मुख्यमंत्री अभ्युदय योजनान्तर्गत राजकीय इंटर कॉलेज, देवरिया में संचालित यू.पी.एस.सी. कक्षाओं के छात्रों को मार्गदर्शन दिये जाने हेतु उप जिलाधिकारी सदर सौरभ सिंह उपस्थित हुये। उनके द्वारा छात्रों को एकाग्र होकर सिविल परीक्षा की तैयारी हेतु मार्गदर्शित किया गया। उनके द्वारा छात्रों के साथ अपना अनुभव साझा किया गया। उनके द्वारा कहा गया कि जरूरी नहीं है कि आई.ए.एस. बनने के लिये आपका पृष्ठभूमि मजबूत हो, बल्कि आई.ए.एस. बनने के लिये आपका मनोबल मजबूत होना आवश्यक है। परीक्षा में असफलता आपको नई दिशा दिखाती है, उससे टूटने की आवश्यकता नहीं है। उनके द्वारा कहा गया कि परीक्षा छोटा-बड़ा नहीं होता, हर परीक्षा देकर अपनी तैयारी की तारतम्यता बनाये रखना आवश्यक है।

छात्रों द्वारा सिविल परीक्षा की तैयारी हेतु टाईम मैनजेमेंट के बारे में पूछने पर बताया गया कि आप अपने जागने और सोने का समय निर्धारित कर अपनी तैयारी का टाईम टेबल बनाये। उन्होंने कहा कि नींद पूरी होना अति आवश्यक है। क्योंकि स्वस्थ शरीर से स्वस्थ मन का विकास होता है। उन्होंने कहा कि परीक्षा के पीछे अपनी जिम्मेदारियों का मैनेजमेंट भी सीखना जरूरी है, जो आपके जीवन में अधिकारी बनने के पश्चात् भी काम आयेगा। छात्रों वार्ता के क्रम में उन्होंने कहा कि आई.ए.एस./पी.सी.एस. बनने के लिये आवश्यक नहीं कि आपका एकेडमिक रिकॉर्ड बहुत अच्छा हो, आप आगे जाकर भी अपने दृढ़ इच्छाशक्ति के माध्यम से कोई भी परीक्षा पास कर सकते है।
इस अवसर पर अमृतलाल बिन्द (मुख्य राजस्व अधिकारी), पी.के. शर्मा (प्रधानाचार्य, राजकीय इंटर कॉलेज, देवरिया), प्रवीण यादव (विषय-विशेषज्ञ राजनीति शास्त्र), संजय मिश्र उपस्थित रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *