उर्वरकों के साथ टैगिंग करने पर होगी कठोर कार्यवाही-सी०डी०ओ०

उत्तर प्रदेश देवरिया

देवरिया (सू0वि0) 21 दिसम्बर। मुख्य विकास अधिकारी रवींद्र कुमार ने बताया है कि जनपद के कृषको को उचित दर पर और समय से यूरिया एवं फास्फेटिक उर्वरक उपलब्ध कराने हेतु रवी सीजन में जनपद को माह दिसम्बर 2022 तक आवंटित डी०ए०पी० का लक्ष्य 14900 एम0टी0 के सापेक्ष 21656 एम0टी0 की उपलब्धता एवं 3222 एम०टी० एन०पी०के० उर्वरक उपलब्ध है। यूरिया का माह दिसम्बर तक निर्धारित लक्ष्य 24200 एम०टी० के सापेक्ष 24823 एमटी की उपलब्धता है तथा 6911 एमटी यूरिया का प्री पोजिशनिंग स्टाक जनपद में उपलब्ध था जिसमे से 6000 एमटी यूरिया उर्वरक को अवमुक्त कर जनपद के सभी क्षेत्रों में स्थापित सहकारी समितियों पर प्रेषण किया जा रहा है। जनपद के समस्त विकास खण्डो के सभी उर्वरक विक्रय केन्द्रों से उर्वरकों का वितरण समान रूप से कराया जा रहा है, जनपद में यूरिया एवं फास्फेटिक उर्वरकों की कोई कमी नहीं है। कृषकों को उचित दर पर गुणवत्ता युक्त उर्वरक प्राप्त हो तथा कालाबाजारी, ओवर रेटिंग, व टैगिंग इत्यादि न हो इसके लिए निजी व सहकारी क्षेत्र के प्रत्येक उर्वरक बिक्री केन्द्रो पर कमर्चारियों की तैनाती कर सघन निगरानी रखी जा रही है एवं लगातार छापे की कार्यवाही भी की जा रही है। यदि कोई कृषक स्वेच्छा से यूरिया उर्वरक के साथ नैनो यूरिया / जिंक / सल्फर / या अन्य उर्वरक लेना चाहे तभी उनको दिया जाय। किसी भी कृषक को जबरन किसी प्रकार की टैगिंग न किया जाये। किसी भी फुटकर उर्वरक विक्रेता द्वारा अगर टैगिंग करने की शिकायत प्राप्त होती है तो सम्बन्धित विक्रेता के विरुद्ध उर्वरक नियंत्रण आदेश 1985 के अन्तर्गत कार्यवाही करते हुए प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करा दिया जाएगा।
जनपद के कृषकों से उन्होंने अपील किया है कि वे अपने निकटतम उर्वरक विक्रय केन्द्रों पर आधार कार्ड ले कर जाये और पी०ओ०एस० मशीन से ही उर्वरको का क्रय करें। साथ ही पी०ओ०एस० मशीन से प्राप्त कैश रसीद के अनुसार ही उर्वरकों के मूल्य का भुगतान करे। एक बोरी यूरिया का मूल्य 266.50 रुपये तथा प्रति बोरी डी०ए०पी० एवं एन०पी०के० का मूल्य 1350.00 रुपये निर्धारित है। यदि किसी उर्वरक विक्रेता द्वारा पी०ओ०एस० मशीन से बिक्री नहीं की जा रही है अथवा अधिक दर पर विक्रय किया जा रहा है या उर्वरक प्राप्त करने में किसी भी प्रकार की कोई समस्या है, तो इसकी सूचना कण्ट्रोल रूम के मो० नम्बर 9161593049 एवं 7007087768 पर दर्ज करा सकते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *