थाना कुबेरस्थान पुलिस द्वारा द्वारा 120 शीशी देशी शराब (कीमत लगभग 6,000/- रु0) व एक अदद मोटर साइकिल के साथ 02 अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार-

उत्तर प्रदेश कुशीनगर

सफल समाचार
विश्वजीत राय

श्रीमान् पुलिस अधीक्षक कुशीनगर श्री धवल जायसवाल के निर्देशन अवैध शराब विक्री/ निष्कर्षण/परिवहन के विरुध्द चलाये जा रहे अभियान के क्रम में दिनांक 22.12.2022 को थाना कुबेरस्थान पुलिस द्वारा अलग-अलग स्थानो से दो नफर अभियुक्तो 1-हरी पुत्र सियार निवासी सेमराहर्दो थाना कुबेरस्थान कुशीनगर, 2-बंधन गौड पुत्र सुदामा गौड निवासी पचरुखिया थाना कुबेरस्थान कुशीनगर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे कुल 120 शीशी बन्टी बबली देशी शराब कीमत लगभग 6000/- रु0 व एक अदद मोटर साइकिल की बरामदगी की गयी। बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर मु0अ0सं0 219/2022 धारा 60 Ex Act, मु0अ0सं0 220/2022 धारा 60 Ex Act में अभियोग पंजीकृत अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

गिरफ्तार अभियुक्त-
1-हरी पुत्र सियार निवासी सेमराहर्दो थाना कुबेरस्थान कुशीनगर
2-बंधन गौड पुत्र सुदामा गौड निवासी पचरुखिया थाना कुबेरस्थान कुशीनगर

बरामदगी का विवरण-
1-कुल 120 शीशी बन्टी बबली देशी शराब (कीमत लगभग 6000/-रु0)
2-एक अदद मोटर साइकिल

गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम-
1-थानाध्यक्ष श्री राघवेन्द्र सिंह थाना कुबेरस्थान जनपद कुशीनगर
2-उ0नि0 श्री रामप्रवेश सिंह थाना कुबेरस्थान जनपद कुशीनगर
3-का0 इन्द्रभान यादव थाना कुबेरस्थान जनपद कुशीनगर
4-का0 विन्देश्वरी राय थाना कुबेरस्थान जनपद कुशीनगर
5-का0 विकास यादव थाना कुबेरस्थान जनपद कुशीनगर
6-का0 अभिषेक कुमार सिंह थाना कुबेरस्थान जनपद कुशीनगर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *