अपर पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में चोपन पुलिस ने चलाया चेकिंग अभियान अवैध अतिक्रमण करने वालों को दी गई शक्त हिदायत

उत्तर प्रदेश सोनभद्र

सफल समाचार गणेश कुमार

चोपन-आज दिनांक 06.01.2023 को अपर पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) कालू सिंह के नेतृत्व में चोपन थाना प्रभारी लक्ष्मण पर्वत व पुलिस जवानों ने चोपन थाना क्षेत्र के कस्बा डाला, बाजार व भीड़भाड़ वाली जगहों पर सांय कालीन पैदल गस्त करते हुए संदिग्ध वाहनों व सन्दिग्ध व्यक्तियो की चेकिंग की गई। अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जिले में जिलाधिकारी के निर्देशानुसार धारा 144 संहिता लागू होने के बाद से सड़कों पर चेकिंग अभियान शुरू कर दिया है। इस दौरान पुलिस हर संदिग्ध वाहन और संदिग्ध लोगों से पूछताछ करने में जुट गई है। पुलिस सड़क पर आते-जाते हर संदिग्ध वाहन पर नजर जमाए हुए हैं। संदिग्ध भूमिका पाए जाने पर वाहन चालक को रोककर पूछताछ की गई व वाहन से संबंधित कागजात चेक किए गए। बाजार में भीड़ वाली जगहों व रास्तों पर दुकानदारों द्वारा पटरियों के किनारे किए गए अवैध अतिक्रमण को हटवाया गया तथा दुकानदारों को अतिक्रमण पुन: करने पर कार्रवाई करने की चेतावनी दी गई। इस दौरान बाजार मे छोटे सिलिंडरों की अवैध रिफिलिंग करने वालों के खिलाफ पुलिस ने चेकिंग अभियान चलाया। चोपन थाना प्रभारी लक्ष्मण पर्वत ने बताया कि यह औचक अभियान था मगर पुलिस को कोई भी रिफिलिंग करता नहीं मिला। पुलिस की ओर से ऐसे कारोबारियों को चेतावनी दी गई है कि अगर कोई व्यक्ति अवैध गैस रिफिलिंग करता पाया गया तो सजा के लिए तैयार रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *