सफल समाचार
शेर मोहम्मद
नगरीय निकाय निर्वाचन के दौरान प्रत्याशियों तथा उनके समर्थको द्वारा मतदाताओं को प्रलोभित कर मतदान करने के उद्देश्य से नगद धनराशि की वितरण की शिकायत प्राप्त होती रहती है, जिसमें निर्वाचन के दौरान प्रत्याशियों के मध्य तनाव की भी स्थिति उत्पन्न होने की संभावना रहती है और इस प्रकार के घटनाओं का सीधा प्रभाव निर्वाचन की शुचिता और निष्पक्षता पर पडता है।
जिला निर्वाचन अधिकारी (नगर निकाय)/जिला मजिस्ट्रेट जितेंद्र प्रताप सिंह ने उपरोक्त के दृष्टिगत सभी घटनाओं पर पैनी बनाये रखने हेतु राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार नगरीय निकायवार पृथक-पृथक उडन दस्ते का गठन किया है। उन्होंने नामित उड़न दस्ते को निर्देशित किया है कि वे प्रतीक आवंटन के दिनांक से वाहनों और व्यक्तियों की चेकिंग करेंगे तथा मतदाताओं को प्रभावित करने हेतु उनके बीच रूपया, शराब या अन्य किसी वस्तु का वितरण करना, रिश्वत देना आदि के सम्बन्ध में जब्ती की कार्यवाही सुनिश्चित करेंगे, और प्रतिदिन की आख्या मुख्य कोषाधिकारी/सदस्य निर्वाचन व्यय अनुश्रवण समिति को उपलब्ध करायेगी। यदि किसी व्यक्ति के कब्जे में रू0 2.00 लाख से अधिक नकदी पायी जाती है, और उसका कोई भी अभिलेख नहीं प्रस्तुत किया जाता है और संदेह का पर्याप्त आधार है कि इसका प्रयोग मतदाताओं को रिश्वत देने में किया जा सकता है, तो उक्त धनराशि को जब्त कर लिया जाएगा और सम्बन्धित प्राविधानों के अधीन कार्यवाही की जाएगी। उक्त कार्यवाही की सूचना आयकर विभाग को भी दी जायेगी। उड़न दस्ते को उक्त कार्य हेतु वीडियोकैमरा वीडियोग्राफर के साथ उपलब्ध कराया जायेगा तथा चेकिंग के समय सम्पूर्ण कार्यवाही की प्रारम्भ से अन्त तक वीडियो रिकार्डिंग की जायेगी और उक्त रिकार्डिंग की सी.डी. तैयार कराकर उसकी एक प्रति संबंधित व्यक्ति को और एक प्रति जिला स्तरीय समिति को अनिवार्य रूप से उपलब्ध करायी जायेगी। उड़न दस्ते के अतिरिक्त अन्य अधिकारी नकदी के बरामदगी के संबंध में किसी कार्यवाही के लिए अधिकृत नही होंगे। उड़नदस्ता हेतु गठित समिति के सदस्य यह सुनिश्चित करेंगें कि राजनैतिक दलो /प्रत्याशियों/कार्यकर्ताओं एवं व्यापारियों तथा अन्य व्यक्तियों के साथ उक्त कार्य के दौरान पूरी नम्रता एवं शिष्टाचार का ध्यान रखा जाये। साथ ही मतदान समाप्ति के तुरन्त पश्चात चेकिंग की कार्यवाही बन्द कर दी जायेगी।
जिला मजिस्ट्रेट ने नगरीय निकायवार नामित उडन दस्ते के विवरण में बताया है कि नगर पालिका परिषद गौरा बरहज के लिए नायब तहसीलदार बरहज जितेन्द्र सिंह तथा नगर पालिका परिषद सदर के लिए नायब तहसीलदार सदर धर्मवीर सिंह को उडन दस्ते में कार्यकारी मजिस्ट्रेट के लिए नामित किया गया है। इसी प्रकार नगर पंचायत रुद्रपुर हेतु नायब तहसीलदार रुद्रपुर कर्ण सिंह, गौरी बाजार हेतु नायब तहसीलदार गौरी बाजार मुकेश वर्मा, बैतालपुर हेतु नायब तहसीलदार कलेक्ट्रेट सुनील कुमार सिंह, रामपुर कारखाना हेतु नायब तहसीलदार रामपुर कारखाना रमेशचन्द्र गुप्ता, भाटपाररानी हेतु नायब तहसीलदार भाटपाररानी हिमांशु सिंह, सलेमपुर हेतु नायब तहसीलदार सलेमपुर भगीरथी सिंह, मझौलीराज हेतु प्रवक्ता बापू इंटर कालेज सलेमपुर हिमांशु सिन्हा, भटनी हेतु नायब तहसीलदार भटनी गोपाल सिंह, लार हेतु प्रधानाचार्य बापू इंटर कालेज सलेमपुर संतोष प्रसाद, बरियारपुर हेतु जिला प्रोबेशन अधिकारी अनिल कुमार सोनकर, तरकुलवा हेतु जिला क्रीडा अधिकारी राजनारायण प्रसाद, पथरदेवा हेतु जिला ग्रोमोद्योग अधिकारी अभय कुमार सिंह, हेतिमपुर हेतु खाद्य सुरक्षा अधिकारी अजीत कुमार त्रिपाठी, मदनपुर हेतु नायब तहसीलदार महेन अनिल कुमार तिवारी, तथा नगर पंचायत भलुअनी हेतु नायब तहसीलदार सतरॉव रविन्द्र कुमार मौर्य को उडन दस्ते में कार्यकारी मजिस्ट्रेट के लिए नामित किया गया है। प्रत्येक कार्यकारी मजिस्ट्रेट के साथ 04-04 पुलिस कार्मिकों को भी नामित किया गया है।