सफल समाचार
विश्वजीत राय
रामकोला बलुआ में शुक्रवार देर शाम हुआ हादसा, परिवार में मचा कोहराम ,नगर के समीप स्थित बलुआ में बाइक फिसलने से गिरे युवक की मौत हो गई। दुर्घटना शुक्रवार शाम पौने सात बजे हुई। 28 नवंबर को युवक की शादी हुई थी। युवक की मौत की सूचना से परिजनों में कोहराम मच गया है। परिजनों की सूचना पर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर पुलिस कार्रवाई में जुटी है।
कसया थाना क्षेत्र के अहिरौली, खड्डा जखनी निवासी अनूप कुमार गोंड के बहन गुड़िया की ससुराल मथौली में है। शुक्रवार शाम अनूप बहन को बाइक से छोड़ने मथौली गए। वहां से लौटकर घर जा रहे थे। रामकोला बलुआ पुलिया के पास पहुंचे। तभी अचानक उनकी बाइक फिसलकर गिर गई। बिना हेलमेट बाइक चला रहे अनूप के सिर में चोट लग गई। आसपास के लोग उन्हें अस्पताल भेजने का कोई उपाय करते। इसके पहले अनूप की मौके पर मौत हो गई। लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को दुर्घटना की सूचना दी। युवक की मौत से परिवार में कोहराम मच गया