बी0एल0ओ0 घर-घर जाकर 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में करें शामिल-जिलाधिकारी

उत्तर प्रदेश सोनभद्र

सफल समाचार अजीत सिंह 

25 नवम्बर,2023 को विशेष अभियान दिवस पर जिले के विभिन्न बूथों का जिलाधिकारी ने किया आकस्मिक निरीक्षण,सम्बन्धित को दिये आवश्यक दिशा-निर्देश

बी0एल0ओ0 घर-घर जाकर 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में करें शामिल-जिलाधिकारी

निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम में सम्बन्धित अधिकारी निभाये अपनी अहम भूमिका,लापरवाही बरतने पर सम्बन्धित के खिलाफ होगी कार्यवाही-जिलाधिकारी

जनपद के मतदान प्रतिशत को अधिकाधिक बढ़ाने के लिए लोगों को मताधिकार के प्रति जागरूक कर, मतदाता सूची में नाम शामिल करने हेतु किया जाये प्रेरित-जिलाधिकारी

                   जिलाधिकारी श्री चन्द्र विजय सिंह ने निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार चल रहे विधान सभा निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के अन्तर्गत 25 नवम्बर, 2023 को विशेष अभियान दिवस पर जिले के विभिन्न बूथों के नागरिकों का नाम मतदाता सूची में नाम जोड़ने, घटाने व नाम में संशोधन करने आदि कार्यों के दौरान बूथों का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान जिलाधिकारी ने जिले में भ्रमणशील रहकर राजकीय बालिका इण्टर मीडिएट कालेज राबर्ट्सगंज, राजा शारदा महेश इण्टर मीडिएट कालेज राबर्ट्सगंज तथा जय ज्योति इण्टर मीडिएट कालेज चुर्क का आकस्मिक निरीक्षण कर, बी0एल0ओ0 द्वारा मतदाता सूची में नाम जोड़ने, घटाने, नाम में संशोधन आदि किये जा रहे कार्यों का जायजा लिया और आवश्वक दिशा-निर्देश दिये। उन्होंने बी0एल0ओ0 को निर्देशित करते हुए कहा कि शहर व गांव में घर-घर जाकर मतदाता सूची से मिलान करते हुए छूटे हुए 01 जनवरी, 2024 को 18 वर्ष या उससे अधिक उम्र के मतदाताओं को चिन्हित कर उनका नाम मतदाता सूची में शामिल किया जाये, इस दौरान नागरिकों को मतदान के महत्व को समझाते हुए मतदाता सूची में नाम शामिल करने के लिए उन्हें जागरूक भी किया जाये और बताया जाये कि अपने मतदान केन्द्र पर जाकर जरूरत के अनुसार फार्म भरकर अपना नाम जोड़, घटा व संशोधन करा सकते हैं। जिलाधिकारी ने कालेजों में स्थापित बूथों के निरीक्षण के दौरान बी0एल0ओ0 द्वारा बनाये गये रजिस्टर का गहनता पूर्वक जायजा लेते हुए विभिन्न बिन्दुओं पर जानकारी प्राप्त की, उन्होंने कहा कि लोगों को मतदाता सूची में नाम जोड़ने के लिए शहर व गांवों के लोगों को प्रेरित करते हुए मताधिकार के प्रति जागरूक किया जाये, ताकि बेहतर तरीके से मतदाता सूची को तैयार करते हुए मतदान प्रतिशत को और अधिक बढ़ाया जा सके। बूथों के निरीक्षण के दौरान जिन बी0एल0ओ0 द्वारा मतदाता रजिस्टर नहीं बनाया गया है, यह स्थिति ठीक नहीं है अन्यथा की दशा में जिस भी स्तर से इस कार्य में कमी की गयी, उनके उनके खिलाफ तत्काल कार्यवाही सुनिश्चित की जाये। जिलाधिकारी ने निर्वाचन से जुड़े सम्बन्धित अधिकरियों व कर्मचारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि जनपद में छूटे हुए मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में जोड़ने, घटाने, संशोधन करने आदि का कार्य किया जा रहा है, इसमें नागरिकों को मताधिकार के महत्व को समझाते हुए उन्हें जागरूक किया जाये और जिले में अधिकाधिक मतदान प्रतिशत को बढ़ाने के लिए मतदाता सूची में नाम शामिल किया जाये, इस कार्य में किसी प्रकार की लापरवाही व शिथिलता न बरती जायें अन्यथा की स्थिति में कमी पाये जाने पर सम्बन्धित के खिलाफ कड़ी कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी। इस मौके पर उप जिलाधिकारी सदर श्री निखिल कुमार यादव सहित अन्य सम्बन्धितण उपस्थित रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *