सफल समाचार अजीत सिंह
दुकानदारों व रहवासियों से किस्तों में लिया जाए किराया- आनन्द पटेल दयालु
पांच गुना किराया बढ़ने से परेशान आम आदमी ने दयालु से लगाई गुहार
ओबरा।अपना दल एस युवा मंच के प्रदेश उपाध्यक्ष आनन्द पटेल दयालु के नेतृत्व में ओबरा के उप जिलाधिकारी महोदय के नाम ज्ञापन तहसीलदार महोदय को तहसील ओबरा में सौंपा गया आम आदमी ने आनन्द पटेल दयालु प्रदेश उपाध्यक्ष युवा मंच उत्तर प्रदेश को एक पत्र सौंपा था जिसमें मांग किया था कि हम आवासीय किराया और समय देंगे हमें समय चाहिए हम किस्तों में देना चाहते हैं जिस को गंभीरता से लेते हुए ज्ञापन सौंपा गया आपके संज्ञान में लाना है कि ओबरा तहसील के परीक्षेत्र में रहने वाले रहवासियों और दुकानदारों ने हमें पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है जिनके पत्र का संज्ञान लेना जनहित में होगा । निगम प्रशासन द्वारा सन् 2015 में बिना किसी पूर्व सूचना के अचानक निर्धारित किराया का 5 गुना किराया लागू कर दिया गया इसके विरोध में आम आदमी ने कई पत्र निगम प्रशासन को लिखे परंतु कोई कार्यवाही नहीं की गई केवल आश्वासन मिलता रहा कि इस पर विचार किया जाएगा इस कारण प्रार्थी गण किराया नहीं जमा कर सके और किराया बढ़ता चला गया सभी किराया देने के लिए आम आदमी तैयार है लेकिन उसे समय चाहिए एक बीच का रास्ता निकालते हुए आपके द्वारा अगर यह तय हो जाए कि हर महीने किराया वर्तमान का विभाग को मिलता रहे और पिछला हर महीने 1 या 2 महीने का पुराना किराया जमा विभाग को कराया जाता रहे जिससे सरकार तक सरकार का धन पहुंचता रहेगा और आम आदमी भी राहत का सांस लेगा क्योंकि 5 गुना किराया होने के बाद आम आदमी कैसे इसका भुगतान कर रहा है यह वही जानता होगा लेकिन वह किराया देने के लिए तैयार है उसे समय चाहिए और समय ऐसा जिसमें उसे किसी भी तरह की कोई भी दिक्कत ना आए इसलिए आम आदमी ने हमसे गुहार लगाई है अतः श्रीमान जी आपसे अनुरोध है कि आम आदमी के द्वारा दिए गए पत्रों का संज्ञान लेना जनहित में होगा जिससे आम आदमी राहत की सांस लेगा और सरकार के प्रति अच्छा संदेश जाएगा। मुख्य रूप से श्री संजय वैश्य, श्री रामदेव यादव, श्री राम भजन शर्मा, श्री अरविंद वर्मा, श्री ओम प्रकाश, श्री सोमनाथ गुप्ता, श्री फैजाबाद, श्री वीरेंद्र सिंह, श्री विकास चौहान श्री रविंद्र कुमार, श्री अरविंद सिंह के साथ-साथ जिला महासचिव अपना दल श्री राधेश्याम भारती युवा मंच जिला महासचिव श्री दिनेश केसरी श्री संतोष कनौजिया विधानसभा उपाध्यक्ष मौजूद रहे।यह पत्र उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड के अध्यक्ष मंडलायुक्त महोदय मिर्जापुर मंडल जिला अधिकारी महोदय सोनभद्र मुख्य महाप्रबंधक महोदय तापी परियोजना को रजिस्ट्री के माध्यम से भेजा गया।